Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी करने के लिए दबाव बनाते थे पत्नी और भाई, गुस्साए शख्स ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:04 PM (IST)

    राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ प्रेमचंद नामक एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई और पत्नी की हत्या कर दी। उसने अपने बेटे और भतीजे पर भी हमला किया जिसमें वे घायल हो गए। आरोपी का कहना है कि पत्नी और भाई उस पर काम का दबाव डालते थे जिससे वह नाराज था।

    Hero Image
    डबल मर्डर के बाद गांव में अपने बच्चों को ढूंढ रहा था आरोपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में गुरुवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सुबह करीब 4 बजे गांव में सोए लोगों को खबर लगी कि एक ही परिवार पर खौफनाक हमला हो गया है। आरोपी प्रेमचंद ने कुल्हाड़ी से पत्नी और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी, वहीं बेटे और भतीजे पर भी हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि आरोपी सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। भाई को बचाने पहुंचे मूलचंद के बेटे मनोज को भी उसने लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी घर लौटा और पत्नी सविता को मौत के घाट उतार दिया।

    गांव वालों ने दबोचा आरोपी

    इसी दौरान उसने अपने बेटे संतोष पर भी वार किया, लेकिन संतोष किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। मनोज गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में भर्ती है। डबल मर्डर के बाद प्रेमचंद गांव में अपने बच्चों को ढूंढ रहा था। आशंका है कि वह पूरे परिवार को खत्म कर खुदकुशी करना चाहता था। तभी ग्रामीणों ने उसके इरादे भांप लिए। लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

    वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। एफएसएल और मोबाइल यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए, जबकि एसपी आदित्य ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी और बड़े भाई से नाराज था। उसका कहना था कि दोनों उस पर काम का दबाव डालते थे और तंग करते थे। इसी रंजिश में उसने खौफनाक कदम उठाया।

    पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसका भाई अलग-अलग मकान में रहते थे, जिनकी दूरी करीब 500 मीटर है। यह इलाका जंगल से घिरा है और नेटवर्क की समस्या के कारण पुलिस को सूचना देर से मिली। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। लोग अब भी सदमे में हैं और परिवार के दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Palwal Murder Case: मोहित हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, 11 जून को हुई थी वारदात