राजस्थान में आफत की बारिश, जोधपुर और उदयपुर समेत इन जिलों के लिए अलर्ट; ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम
राजस्थान में बारिश आसमान से आफत बनकर गिर रही है। जोधपुर और उदयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। उधर जोधपुर-जैसलमेर रूट पर ट्रैक के नीचे की मिट्टी जाने से पांच ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा दो ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली, जागरण टीम। गुजरात के बाद अब राजस्थान और उत्तराखंड में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। मंगलवार रात से हो रही वर्षा से राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जोधपुर-जैसलमेर रूट पर ट्रैक के नीचे की मिट्टी जाने से पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि दो का रूट बदला गया।
कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
उदयपुर में बुधवार को पांच घंटे हुई तेज वर्षा के बाद स्वरूप सागर के चार गेट खोल दिए गए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, पाली, फलोदी, सांचोर, सिरोही और उदयपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक से मिट्टी बहने वाली जगह पर टीम ने पहुंच कर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इस रूट पर यातायात शुरू करा दिया जाएगा।
वरुणावत पर्वत पर फिर भूस्खलन
उत्तराखंड में मंगलवार शाम से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार तीन घंटे हुई भारी वर्षा के बीच गोफियारा क्षेत्र में वरुणावत पर्वत से फिर भूस्खलन शुरू हुआ। आधे घंटे में पांच बार भूस्खलन हुआ। इसके बाद पूरी रात रुक-रुककर भूस्खलन होता रहा। इससे भटवाड़ी रोड व गोफियार आवासीय क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
पहाड़ों पर भी आफत की बारिश
क्षेत्र के 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग बुधवार सुबह लगभग चार घंटे मलबा आने से बाधित रहा। उत्तरकाशी में यमुनोत्री राजमार्ग पांच घंटे और गंगोत्री राजमार्ग करीब आठ घंटे अवरुद्ध रहा। उधर, चमोली के गैरसैंण में सड़क पर आए मलबे को हटा रहे जेसीबी चालक की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।