Move to Jagran APP

कोरोना के चलते रेलवे ने रद की 100 ट्रेनें, देश के 250 स्‍टेशनों पर बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते विभिन्‍न जोनों में यात्रियों की कम हुई संख्‍या के चलते भारतीय रेलवे ने 18 मार्च से पहली अप्रैल तक 85 ट्रेनें रद कर दी हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 05:43 PM (IST)Updated: Thu, 19 Mar 2020 12:34 AM (IST)
कोरोना के चलते रेलवे ने रद की 100 ट्रेनें, देश के 250 स्‍टेशनों पर बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम
कोरोना के चलते रेलवे ने रद की 100 ट्रेनें, देश के 250 स्‍टेशनों पर बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने बुधवार को 100 ट्रेनें रद कर दीं। इनमें ट्रेनों में बुकिंग भी कम हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे की 11-11 ट्रेनें रद की गईं, जबकि दक्षिण मध्य और उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे की 20-20 ट्रेनों को रद किया गया है। सर्वाधिक 32 ट्रेनें दक्षिण रेलवे और सबसे कम पांच पूर्व मध्य रेलवे की रद की गई हैं। अन्य जोनों में रद ट्रेनों के आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को 85 ट्रेनें रद कर दी थीं। इस सूची में लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल थीं। 

loksabha election banner

भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। रेलवे ने जोनों को गाइडलाइन जारी की थी। उसमें कहा गया था कि जिस कैटरिंग स्टाफ को बुखार, कफ, नाक बहने या सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी हो उसे काम पर न लिया जाए।

जिन ट्रेनों को अस्‍थाई रुप से रद किया गया है उनमें 09809 Kota-Hazrat Nizamuddin special train भी शामिल है जिसे 18 से 31 मार्च तक रद किया गया है। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 09810 Hazrat Nizamuddin–Kota special train 19 मार्च से पहली अप्रैल तक, ट्रेन संख्‍या 01709 Jabalpur-Atari Weekly special Train 21 मार्च से 28 मार्च तक 01710  Atari-Jabalpur Weekly special Train 22 मार्च से 29 मार्च तक,  01707 Jabalpur-Atari Weekly special Train 24 मार्च से 31 मार्च तक रद की गई है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्‍या 01708 Atari-Jabalpur Weekly special Train 25 मार्च से पहली अप्रैल तक के लिए रद की गई है। 

ट्रेन संख्‍या 01701 Jabalpur-Haridwar  weekly  special  25 मार्च को जबकि ट्रेन संख्‍या 01702   Haridwar- Jabalpur  weekly  special train 26 मार्च को रद रहेगी। यही नहीं 12192 Jabalpur-Hazrat Nizamuddin   Superfast Express train  को 19 मार्च से 30 मार्च तक के लिए रद किया गया है। ट्रेन संख्‍या 12191 Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Superfast Express train    को 20 मार्च से 31 मार्च तक रद किया गया है। ट्रेन संख्‍या 22221 Chhatrapati Shivaji Terminus Mumbai - Hazrat Nizamuddin Rajdhani Express train मार्च 20, 23, 27  और 30 को रद किया गया है। 

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई पहलकदमियां शुरू की हैं। रेलवे ने देश के 250 स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म टिकटों की कीमतें 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी हैं। प्लेटफार्मों पर ज्‍यादा लोग जमा नहीं हो इसको ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी डीआरएम को निर्देश जारी किया है कि बड़े स्‍टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी जाएं। इस आदेश के बाद नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं। 

जागरण संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली मंडल में 234 रेलवे स्टेशन हैं और उन सभी पर उक्‍त आदेश लागू होगा। वहीं समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, पश्चिम रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर स्‍टेशनों पर प्‍लेटफार्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं। मध्‍य रेलवे ने 174 स्‍टेशनों पर जबकि पूर्व मध्‍य रेलवे ने बिहार के 10 स्‍टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं। उत्तर रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते फ‍िरोजपुर डिविजन के श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना और जम्मू तवी स्‍टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.