Move to Jagran APP

लॉकडाउन में नमक-चीनी तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं को तेजी से पहुंचा रहा रेलवे

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुाओं की सप्लाई बरकरार रखने के लिए रेलवे ने 13 दिनो में चीनी के 1342 नमक के 958 तथा खाद्य तेलों के 378 वैगन देश के विभिन्न भागों में पहुंचाएं हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 12:08 AM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:08 AM (IST)
लॉकडाउन में नमक-चीनी तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं को तेजी से पहुंचा रहा रेलवे
लॉकडाउन में नमक-चीनी तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं को तेजी से पहुंचा रहा रेलवे

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई के तहत लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुाओं की सप्लाई बरकरार रखने के लिए रेलवे ने 13 दिनो में कुल मिलाकर चीनी के 1342, नमक के 958 तथा खाद्य तेलों के 378 वैगन देश के विभिन्न भागों में पहुंचाएं हैं। एक वैगन में अमूमन 58-60 टन सामग्री आती है।

loksabha election banner

रेलवे ने लॉकडाउन में चीनी के 1342, नमक के 958 तथा खाद्य तेल के 378 वैगन पहुंचाए

रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार 23 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के 13 दिनों के दौरान रेलवे ने कुल मिलाकर चीनी के 1342 वैगन, नमक के 578 वैगन तथा खाद्य तेलों के 378 वैगन देश के विभिन्न शहरों तक पहुंचाए हैं।

रेलवे की प्राथमिकता में चीनी, नमक और खाद्य तेलों की ढुलाई

लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न भागों में लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने प्राथमिकता के आधार पर चीनी, नमक और खाद्य तेलों की ढुलाई की है। सबसे पहले 23 मार्च को 42 टन चीनी, 168 टन नमक भेजा गया था। इसके बाद 24 मार्च को 168 टन नमक और 50 टन खाद्य तेल पहुंचाया गया। इसी प्रकार 25 मार्च को 42 टन चीनी, 42 टन नमक के वैगन भेजे गए। फिर 26 और 27 मार्च को भी इतनी ही सामग्री की आपूर्ति की गई। जबकि 28 मार्च को 126 टन चीनी के साथ 42 टन नमक और 50 टन खाद्य तेल भेजा गया।

इस सिलसिले को जारी रखते हुए 29 मार्च को चीनी की मात्रा 210 टन कर दी गई। जबकि नमक तथा खाद्य तेल की मात्रा 42-42 टन रही। इसी तरह 30 मार्च को 252 टन चीनी और 8 टन नमक भेजा गया। जबकि 31 मार्च को 210 टन चीनी भेजी गई। अप्रैल में 1 तारीख को 210 टन चीनी की ढुलाई हुई। जबकि 2 अप्रैल को 133 टन नमक और 64 टन खाद्य तेल पहुंचाया गया। यही नहीं, 3 अप्रैल को 41 टन चीनी, 103 टन नमक और 122 टन तेल जबकि 4 अप्रैल को 42 टन चीनी, 84 टन नमक और 50 टन खाद्य तेल भेजा गया। इन आपूर्तियों को लगातार मांग के अनुसार बनाए रखा जाएगा।

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.