Move to Jagran APP

Chhath Special Trains: बिहार-यूपी से रेलवे चला रहा है कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

Chhath Special Trains यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। खासकर बिहार से कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Tue, 01 Nov 2022 01:07 PM (IST)Updated: Tue, 01 Nov 2022 01:07 PM (IST)
Chhath Special Trains: बिहार-यूपी से रेलवे चला रहा है कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है

 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की वापसी शुरू हो गई है। अगर आपको ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। खासकर बिहार से कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसी तरह सहरसा से अंबाला के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों को नई दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, कोटा आदि स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

loksabha election banner

रेल अधिकारियों के अनुसार सात नवंबर तक सभी ट्रेनों की सीटें बुक हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने पटना सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से छठ के तुरंत बाद स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। अब आप छठ पूजा के बाद आसानी से अपने काम पर वापस लौट सकते हैं। और में यात्रा के दौरान आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और नहीं ट्रेनों में भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ेगा। अब आपको घर से लौटने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां देखिए पूरी लिस्ट और उनका टाइमटेबल...

बिहार से दिल्ली और पंजाब के लिए चलेंगी यह ट्रेन

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड़ भाड़ की निकास हेतु रेलवे मुजफ्फरपुरआनन्द विहार टर्मिनल, दरभंगा-दिल्ली, सहरसाअम्बाला तथा राजेन्द्र नगर- आनन्द विहार के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

मुजफ्फरपुर- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

05555 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) दिनांक 02.11.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बापूधाम, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन

05531 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) दिनांक 02.11.2022 को दरभंगा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04.30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर जंक्श्न, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

सहरसा-अंबाला-सहरसा स्पेशल ट्रेन

05551 सहरसा–अंबाला स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2022 और 05.11.2022 को सहरसा से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05552 अंबाला-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2022 तथा 06.11.2022 को अंबाला से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सवाई मानसी जंक्शन, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

राजेन्द्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

03251 राजेन्द्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.11.2022 को राजेन्द्र नगर से शाम 04.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03252 आनंद विहार टर्मिनल-राजेन्द्र नगर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.