Move to Jagran APP

रायबरेली रेल हादसा : जनता एक्स. ने ली 46 की जान

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार प्रात: बछरावां स्टेशन के नजदीक हुई देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस की दुर्घटना में 46 लोग मारे गए जबकि करीब 150 घायल हुए हैं। घटना की वजह को लेकर संशय की स्थिति है।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2015 12:14 AM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2015 02:19 AM (IST)
रायबरेली रेल हादसा : जनता एक्स. ने ली 46 की जान

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार प्रात: बछरावां स्टेशन के नजदीक हुई देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस की दुर्घटना में 46 लोग मारे गए जबकि करीब 150 घायल हुए हैं। घटना की वजह को लेकर संशय की स्थिति है। बछरावां स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण गंगा-गोमती एक्सप्रेस से सीधी टक्कर को बचाने के लिए जनता एक्सप्रेस के चालक ने ट्रेन को लूप लाइन पर डाला जबकि दिल्ली में रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की जिससे इंजन और उससे जुड़़े दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लखनऊ के अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल संरक्षा आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) को घटना की जांच सौंपी है।

loksabha election banner

गंगा-गोमती से टकराने का था खतरा

मौके पर मौजूद हमारे संवाददाता के अनुसार जनता एक्सप्रेस को रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर रुकना था। चालक ने बछरावां स्टेशन अधीक्षक को संदेश दिया कि ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए हैं और रफ्तार कम नहीं हो रही है। स्टेशन के दूसरी ओर से उसी समय गंगा-गोमती के आने का समय हो गया था। जनता एक्सप्रेस बिना रुके स्टेशन को पार कर जाती तो वह सीधे गंगा-गोमती एक्सप्रेस से जा टकराती। इससे बचने के लिए स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत जनता एक्सप्रेस को स्टेशन की लूप लाइन में डालने का सिग्नल दे दिया। जनता एक्सप्रेस लूप लाइन पर तेजी से दौड़ती हुई पटरी से उतर गई।

ज्यादातर मरने वाले जनरल कोच के

रायबरेली से करीब 30 किलोमीटर दूर हुई इस दुर्घटना में मरने वाले ज्यादातर लोग इंजन के पीछे लगने वाले जनरल कंपार्टमेंट के थे। इसके आगे वाला गार्ड कोच खाली था, वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। माना जा रहा है कि अगर इंजन के ठीक पीछे गार्ड कोच न लगा होता तो मृतकों की संख्या और ज्यादा होती। घायलों को लखनऊ और रायबरेली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की दशा गंभीर है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ज्यादातर पीडि़त उत्तर प्रदेश के हैं। 23 मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें एक बिहार निवासी वीरेंद्र का पुत्र चंदन है।

ग्रामीणों ने बचाई तमाम लोगों की जान

प्रात : नौ बजकर सात मिनट पर हुई दुर्घटना के समय लोग जागकर दैनिक क्रियाओं से निवृत हो रहे थे। गतिशील ट्रेन की तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के गांवों के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने अपने सीमित संसाधनों से घायलों को ट्रेन से निकाला और नजदीकी अस्पतालों में उन्हें पहुंचाया। रेलवे और सरकारी सहायता विलंब से मौके पर पहुंची। परिणामस्वरूप आक्रोशित इलाके के लोगों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद गैस कटर से जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त जनरल कोच को काटा गया-वैसे ही उसमें से लाशों और घायलों का अंबार निकल पड़ा। दुर्घटना के बाद लखनऊ-वाराणसी सेक्शन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।

मृतक आश्रितों को चार लाख की मदद

दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए रेलवे ने दो लाख रुपये और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दो लाख रुपये की सहायता का एलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को रेलवे 50 हजार रुपये और सामान्य घायल को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगा। जबकि उप्र सरकार सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देगी।

हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन में सवार यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे ने निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं--

बछरावां : 09794845621

देहरादून : 0135-2624002

लखनऊ : 09794830973

वाराणसी : 095422503841

प्रतापगढ़ : 0534-2223830

रायबरेली : 0535-2211224

हरिद्वार : 0134-226477

बरेली : 0581-2258161

टोल फ्री नंबर : 1800 180 5145

रेल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची

मृतकों में 23 की शिनाख्त हो चुकी है, जिनके नाम, उम्र और संबंधित जिले का विवरण इस प्रकार है-

1- रामसुमिरन (60) निवासी बेला भेला, थाना भदोखर, जिला रायबरेली

2- शीतला (72) निवासी बेलाभेला, थाना भदोखर, जिला रायबरेली

3- माधव शरन (42) निवासी बेला भेला, थाना भदोखर, जिला रायबरेली

4- शिवेंद्र सिंह चौहान (42) निवासी लखनऊ

5- राम अवसान (55) लखनऊ

6- शिवम (21) अहियागंज लखनऊ

7- सचिन पुत्र सत्यनारायण (40) निवासी राजा बाजार चौक, लखनऊ

8- निंबर (50) अमेठी

9- सूफियान (40) लखनऊ

10-तेज सिंह यादव (20) लखनऊ,

11. विजेंद्र यादव (25) बाराबंकी

12. शफीन (22) वर्ष

13. चंदन पुत्र विरेंद्र निवासी बिहार

14. गीता मिश्र, प्रतापगढ़

15. जाह्नवी (2) पुत्री रवि मिश्रा, अजगरा प्रतापगढ़

16.मोहर्रम अली (42) लखनऊ

17.अभय मिश्र (7) पुत्र अजय मिश्र, गौरीगंज अमेठी

18.अमन मिश्र (5) पुत्र अजय मिश्र, गौरीगंज अमेठी

19.नाभि (13) पुत्र दिलीप शुक्ला प्रतापगढ़

20.विदेही शरण (18) रायबरेली

21.अर्जुन सिंह (45) पुत्र यशकरन सिंह अमेठी

22. शिल्पी निवासी कुंडा प्रतापगढ़

23. प्रतापगढ़ निवासी शिल्पी का पांच वर्षीय पुत्र

घायलों की सूची

नाम पिता/पति पता

राम कृपाल- नन्दू - फुरसतगंज, अमेठी

सौम्य - राजप्रताप सिंह- सलोन रायबरेली

सोनू- गोदास - पट्टी सुलतानपुर, प्रतापगढ़

नईम अहमद - शमीम अहमद- अमरोहा

मो.यामीन - अब्दुल सलाम- अमरोहा

टिल्लू- नन्द किशोर - लखनऊ

यूनुस - इंद्रीस - अमेठी

अर्चना मिश्रा - रवि मिश्रा - अजगरा रानीगंज प्रतापगढ़

सचिन - महेंद्र कुमार- सहारनपुर

अजय मिश्रा - बलभद्र मिश्रा - अमेठी

शशि मिश्रा - अजय मिश्रा - अमेठी

श्यामवीर सिंह - शंकरलाल - मथुरा

सत्येंद्र- जनेश्र्वर- रोहतक

प्रभु - बाबू - हरदोई

चंद्रपाल - नैवनीराम - रामपुर

दिनेश कुमार-मनोहर लाल - लखनऊसुशीला दुबे - विश्र्वनाथ दुबे - अमेठी

योगेश सिंह - विजय सिंह - सहारनपुर

सत्य प्रकाश यादव - मुन्ना यादव - गाजीपुर

विनय कुमार - सीताराम - औरेया

शमशार सिंह - रतन सिंह- सहारनपुर

पुष्पा दुबे - घनश्याम दुबे - अमेठी

अतुल छौकर - राजेंद्र सिंह मथुरा

बलदेव - शीतला बख्स - रायबरेली

चंद्रपाल - स्व.चंद्रा - अज्ञात

मिथलेश मिश्रा - त्रिलोकनाथ मिश्रा - प्रतापगढ़

शुभकरन मिश्रा - राम तीरथ - प्रतापगढ़

ननकू- श्याम लाल - रायबरेली

राम औतार - भीरवा - बालामऊ हरदोई

मुरादी - मुनौवर - संडीला

कुंवर - बेनी - संडीला

विनोद -अज्ञात- रामपुर

ओमवीर सिंह- अज्ञात - मथुरा

सुरेंद्र कुमार- रामकुमार - ग्राम व पोस्ट सेलावन फतेहपुर

जाफून-अब्दुल हमीद - रायबरेली

शबिरा - अब्दुल गफ्फार - बहादुरपुर जायस, अमेठी

सीमा मिश्रा- शिवा मिश्रा - लखनऊ

विनोद चौहान - अज्ञात - जौनपुर

डा.दिनेश गुप्ता - अज्ञात - अमेठी

दिनेश कुमार - अज्ञात - राही

दिनेश -बेलहा - प्रतापगढ़

पढ़ें :

जनता एक्सप्रेस रायबरेली में दुर्घटनाग्रस्त, 38 की मौत

डबल डेकर ट्रेन संचालन पर जनता एक्सप्रेस हादसे का ब्रेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.