Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ में बड़े हमले की साजिश नाकाम, इनामी नक्सली गिरफ्तार, उगले कई राज

गिरफ्तार नक्सली ने कई बड़ी साजिश का खुलासा किया है। इसी के साथ पुलिस ने पकड़े गए नक्सली की निशानदेही पर बड़ी तादात में बम बनाने का सामान और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 07:27 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 07:27 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में बड़े हमले की साजिश नाकाम, इनामी नक्सली गिरफ्तार, उगले कई राज
छत्तीसगढ़ में बड़े हमले की साजिश नाकाम, इनामी नक्सली गिरफ्तार, उगले कई राज

गरियाबंद, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2019) में हुए भारी मतदान से नक्सली नाराज हैं और बौखलाहट मिटाने के लिए बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में थे, लेकिन गरियाबंद पुलिस ने उनके इस मंसूबे को नाकाम कर दिया है। बुधवार 24 अप्रैल को यहां नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा था। उस नक्सली ने इस बड़ी साजिश का खुलासा किया है। इसी के साथ पुलिस ने पकड़े गए नक्सली की निशानदेही पर बड़ी तादात में बम बनाने का सामान और अन्य हथियार बरामद किए हैं। 

loksabha election banner

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोदोमाली के मध्य मुख्य सड़क मार्ग के किनारे नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं। इस सूचना के आधार पर थाना जुगाड़ से उपनिरीक्षक कैलाश केशरवानी के नेतृत्व जिला बल व सीआरपीएफ 211 बीएन ई कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त पार्टी को तस्दीक के लिए वहां रवाना किया गया। टीम को ग्राम तौरेंगा और कोदोमाली के मध्य मुख्य सड़क के किनारे पेड़ में लाल रंग के कपड़े का बैनर-पोस्टर लगा मिला। इसमें मैनपुर नुआपाड़ा डिविजन कमेटी के नक्सलियों द्वारा राजनीतिक प्रत्याशियों और पुलिस के विरूद्ध व नक्सली नारे लिखे हुए थे। 

पुलिस पार्टी द्वारा बैनर पोस्टर को निकाला जा रहा था कि इसी बीच नक्सलियों ने पेड़ों पर लगे बैनर के पास आइईडी विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस पार्टी को हावी होता देख 20-22 बंदूकधारी नक्सल सदस्य जंगल की ओर भाग गए। इनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो एक नक्सली जंगल के भीतर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उसने पुलिस के अपना नाम अर्जुन उर्फ पायकू पिता आयतु कुंजाम बताया। वह लेंड्रा-पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर निवासी है। उसने अपने आपको सीपीआई माओवादी मैनपुर नुआपाड़ा डिविजन कमेटी अंतर्गत टेक्नीकल टीम का डिप्टी कमांडर बताया। इसपर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित है। 

घटना में एसजेडसी जयराम उर्फ गुड्डू, गुड्डू का गार्ड मंजूला और शर्मिला, संगीता, सीनापाली एरिया कमेटी के राजीव, विद्या, जनीला, पूजा, नंदिनी, गीता, अंजली, एसडीके एरिया कमेटी के बलदेव, पार्वती, दिलीप, उमेश, शंकर, रिंकी, रूपेश, उदंती एलओएस के आकाश, रामजी, रामे, सुरती, सुमित्रा, नंदू उर्फ नंदलाल को शामिल होना बताया।

शेष नक्सलियों की पतासाजी के लिए घटना स्थल के आसपास दिनभर सर्चिंग की गई तो मौके से 50 मीटर लगभग लंबा इलेक्ट्रिक वायर, विस्फोट से टूटा हुआ प्रेशर कुकर का टुकड़ा, नक्सल बैनर-पाम्पलेट बरामद किया गया। इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर 6 नग जिलेटिन स्टीक, 4 नग डेटोनेटर, 8 नग बैटरी सेल भी वहां बरामद हुए। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला गरियाबंद में हुए भारी मतदान से माओवादी अत्यधिक बौखलाए हुए हंै। मतदान केन्द्र ग्राम ओंढ़, आमामोरा, साहेबिनकछार व नागेश में तैनात सुरक्षा बलों व मतदान पार्टी को नुकसान पहुंचाने की योजना माओवादियों द्वारा बनाई गई थी, लेकिन यह योजना सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति की वजह से नाकाम हो गई। इसी बौखलाहट में नक्सली अब यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में नक्सली डेरे, आश्रय स्थल व नक्सलियों के भविष्य की रणनीतियों से जुड़ी अन्य कई गोपनीय सूचनाएं मिली हैं जो नक्सल विरोधी अभियान में प्रभावी कार्यवाही के लिए उपयोगी साबित होंगी।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.