नई दिल्ली, जेएनएन। पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ आज लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नामचीन हस्तियों ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके कहा, 'लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि इन त्योहारों के माध्यम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।'
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं! उमंग और उत्साह से मनाये जाने वाले ये पर्व नई फसल का स्वागत करने और प्रकृति का धन्यवाद करने का अवसर हैं। मेरी कामना है कि ये त्यौहार आपके जीवन में नई आशा,आपके रिश्तों में नई ऊष्मा, और घर में खुशहाली लाएं!'
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को लोहड़ी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, '‘लोहड़ी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाये।' भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा, 'सभी देशवासियों को लोहड़ी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण ये त्यौहार सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति लेकर आए।'
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट किया, 'लोहड़ी के पावन पर्व का प्रकाश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आए। आप सभी को लोहड़ी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियों की नई रौशनी लेकर आए।'
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2021
राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा, 'हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने वाले पावन पर्व लोहड़ी के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली लेकर आएं।' पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा, 'लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ, बिहू और पोंगल के शुभ अवसर पर, मेरी प्रार्थना है कि ये त्योहार आपके सभी जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि लाए।'
At the auspicious time of Lohri, Makar Sankranti, Magh, Bihu & Pongal, my prayers that these festivals usher in good health, happiness, peace and prosperity into all your lives. pic.twitter.com/XheMWIFY27
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 13, 2021
योग गुरु स्वामी रामदेव ने ट्वीट करके कहा, 'नैसर्गिक उत्सव की यह हमारी सनातन परंपरा एवं संस्कृति है, आईये निसर्ग के साथ आप भी मुस्कुराइए, जीवन को उत्सव बनाइये। लोहड़ी पर्व यज्ञ का सांस्कृतिक पर्व है। इस पर्व पर जीवन को यज्ञीय बनाइए! लोहड़ी पूजन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप