Move to Jagran APP

बाढ़ में फंसी ट्रेन में दर्द से कराह उठी गर्भवती महिला, जल्‍द मिले मदद

प्रसव के लिए मुंबई से कोल्‍हापुर जा रही महिला को अचानक दर्द शुरू हो गया और बाढ़ में फंसी ट्रेन में उसने मदद की गुहार लगाई।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 02:01 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 04:07 PM (IST)
बाढ़ में फंसी ट्रेन में दर्द से कराह उठी गर्भवती महिला, जल्‍द मिले मदद
बाढ़ में फंसी ट्रेन में दर्द से कराह उठी गर्भवती महिला, जल्‍द मिले मदद

मुंबई (आइएएनएस)। ट्रैक पर पानी भरने के कारण बदलापुर के करीब बंगानी में पिछले 18 घंटों से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में से 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रेन से सफर करने वाले कुल 700 यात्रियों में 9 गर्भवती महिलाएं भी थीं। जिसमें से एक को ट्रेन में ही प्रसव का दर्द शुरू हो गया और मदद की गुहार के साथ ही अफरा तफरी मच गई।

loksabha election banner

ट्रैक के पानी में डूब जाने के बाद रास्‍ते में फंसी महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के डी 1 बोगी से चिकित्‍सा सुविधा जल्‍द से जल्‍द उपलब्‍ध कराए जाने की मांग की जाने लगी।  दरअसल, रेशमा कांबले नाम की महिला प्रसव के लिए मुंबई से कोल्हापुर जा रही थी लेकिन शुक्रवार शाम से ट्रेन रास्‍ते में ही फंसी थी। हालांकि तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

More than 600 passengers of #MahalaxmiExpress rescued as of now by various govt agencies with NDRF.

बता दें कि महिला को अचानक प्रसव का दर्द शुरू हो गया जिसके बाद उसके रिश्‍तेदारों ने डी1 बोगी से मदद की गुहार लगाई ताकि महिला को अस्‍पताल ले जाया जाए या फिर ट्रेन में ही उसे चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रेन में करीब 9 गर्भवती महिलाएं थी जो परेशान हो मदद का इंतजार कर रही थी। भारतीय सेना, वायु सेना, नेवी, आपदा प्रबंधन बल राहत की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया। बता दें कि ट्रेन के चारों ओर 3-5 फीट तक पानी भरा है।

ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ गायकवाड ने कहा, रक्षा व एनडीआरएफ के साथ राहत कार्यों के लिए आस-पास के शहरों और गांवों से भी रेस्‍क्‍यू टीम मदद के लिए भेजे गए।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.