नई दिल्ली, जेएनएन। आज यानी 31 अक्टूबर देश के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण रखता है। आज ही के दिन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) ने दुनिया को अलविदा कहा। आज उनकी 35 वीं बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि आर्पित की है। वहीं दिल्ली में मौजूद शक्ति स्थल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन (Former Prime Minister Dr. Manmohan) सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को प्रयागराज (Prayagraj) में हुआ। भारत की पहली पूर्व महिला प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से शहीदी कार्यक्रम दिवस (Martyrdom Program Day) मनाया जा रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सुरक्षाकर्मियों ने उनके आवास पर 31 अक्टूबर 1984 को कर दी थी। इंदिरा ने अपने आखिरी भाषण में कहा था कि उनके खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
31 अक्टूबर को ही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) का जन्म हुआ। देशभर में उनकी जयंती पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज उनके सम्मान में देशभर में राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory of Ladakh) बन गया है।
यह भी पढ़ें: Run For Unity LIVE Updates : सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे PM मोदी
यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2019 Arghya Benefits: छठ पूजा में सूर्य उपासना और अर्घ्य देने के हैं ये लाभ
यह भी पढ़ें:वायुसेना ने की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 6 कर्मियों के लिए वीरता पुरस्कारों की सिफारिश
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप