Move to Jagran APP

National Education Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में केएसएस संस्कृत पाठशाला और छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

National Education Policy कर्नाटक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को केएसएस संस्कृत पाठशाला और छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मैसूर के सुत्तुरु मठ में पुस्तकों का विमोचन किया। जाने क्या कहा पीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर

By Ashisha RajputEdited By: Published: Mon, 20 Jun 2022 08:38 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jun 2022 08:38 PM (IST)
National Education Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में केएसएस संस्कृत पाठशाला और छात्रावास भवन का किया उद्घाटन
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मैसूर के सुत्तुरु मठ में पुस्तकों का विमोचन किया।

मैसूर, एएनआइ। कर्नाटक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को केएसएस संस्कृत पाठशाला और छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मैसूर के सुत्तुरु मठ में पुस्तकों का विमोचन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' के साथ स्थानीय भाषाओं में अध्ययन के विकल्प दिए जा रहे हैं। इसी सहजता से हमारी नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।' उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे देश की जन्मजात प्रकृति रही है।

loksabha election banner

 Karnataka | Prime Minister Narendra Modi inaugurates KSS Sanskrit Pathashala & hostel building and releases books at Sutturu Math in Mysuru pic.twitter.com/ek35uNn2s9

प्रधानमंत्री मोदी ने माता चामुंडेश्वरी को प्रणाम कर कहा-

  • पीएम मोदी ने कहा- 'ये मां की कृपा ही है कि आज मुझे मैसूर आने का सौभाग्य मिला, मैसूर के विकास के लिए कई बड़े कार्यों के लोकार्पण का अवसर भी मिला और अब, मैं यहां आप सब संतों के बीच इस पुण्य कार्यक्रम में उपस्थित हूं।'
  • प्रधानमंत्री ने कहा- 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ज्ञान के समान पवित्र कुछ और नहीं है, ज्ञान का कोई और विकल्प नहीं है और इसलिए, हमारे ऋषियों, मनीषियों ने भारत को उस चेतना के साथ गढ़ा- जो ज्ञान से प्रेरित है, विज्ञान से विभूषित है, जो बोध से बढ़ती है, और शोध से सशक्त होती है।'
  • पीएम मोदी ने कहा- 'युग बदले, समय बदला, भारत ने समय के अनेक तूफानों का सामना किया। लेकिन, जब भारत की चेतना क्षीण हुई, तो देश के कोने-कोने में संतों-ऋषियों ने पूरे भारत को मथकर देश की आत्मा को पुनर्जीवित कर दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने पुस्तकों का विमोचन पर कहा-

  • पीएम ने कहा- 'भगवान बसवेश्वर ने हमारे समाज को जो ऊर्जा दी थी, उन्होंने लोकतंत्र, शिक्षा और समानता के जो आदर्श स्थापित किए थे, वो आज भी भारत की बुनियाद में हैं।'
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- 'शिक्षा के क्षेत्र में आज 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' का उदाहरण हमारे सामने है। शिक्षा हमारे से भारत के लिए सहज स्वभाव रही है। इसी सहजता के साथ हमारी नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। इसके लिए स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई के विकल्प दिये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मंदिर में प्रवेश किया।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने हंसी मजाक भी किया। उन्होंने एक लाभार्थी से पूछा कि क्या वह उनका कुर्ता सील सकती हैं? जिसपर हां में जवाब मिलते ही उन्होंने कहा कि ठीक है आप बना के प्रह्लाद जी को दे दो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.