Move to Jagran APP

ASEAN Summit: ट्रंप से मिले पीएम मोदी, बोले- विकास के मुद्दों पर हुई वार्ता

पिछले पांच महीने में मोदी की ट्रंप से के साथ यह तीसरी मुलाकात है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और अमेरिका के रिश्ते तेजी से गहरे हो रहे हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Mon, 13 Nov 2017 02:27 PM (IST)Updated: Mon, 13 Nov 2017 02:44 PM (IST)
ASEAN Summit: ट्रंप से मिले पीएम मोदी, बोले- विकास के मुद्दों पर हुई वार्ता
ASEAN Summit: ट्रंप से मिले पीएम मोदी, बोले- विकास के मुद्दों पर हुई वार्ता

मनीला, एएनआइ। फिलिपींस की राजधानी मनीला में सोमवार को आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद पीएम मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप से विकास और सहयोग के मुद्दों पर बातचीत हुई।

loksabha election banner

पिछले पांच महीने में मोदी की ट्रंप से के साथ यह तीसरी मुलाकात है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और अमेरिका के रिश्ते तेजी से गहरे हो रहे हैं। वार्ता के दौरान ट्रंप के साथ मानवता के लिए कुछ बेहतर करने पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।

 #WATCH: Prime Minister Narendra Modi meets US President Donald Trump in Manila, holds bilateral talks #Philippines pic.twitter.com/aW6dlkgfwe
— ANI (@ANI) November 13, 2017

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलिपीन्स के लोस बानोस के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान पहुंचे और राइस फील्ड लैब का उद्घाटन किया। वह फिलीपींस की राजधानी मनीला में पीएम मोदी 'महावीर फिलिपीन्स फाउंडेशन' में भी गए। यहां वह एक 9 साल के बच्चे कार्लो माइगेल सिलवानो से भी मिले, जिसे भारत में निर्मित आर्टिफिशल पैर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: आसियान शिखर सम्मेलन: फिलीपींस में पीएम मोदी ने अपने नाम पर रखे खेत की खोदी मिट्टी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.