Move to Jagran APP

PM Modi in Bangladesh: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के साथ की बैठक

PM Narendra Modi in Bangladesh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंचे। बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। कोरोना काल में यह उऩकी पहली विदेश यात्रा है।

By TaniskEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 08:04 AM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 03:58 PM (IST)
PM Modi in Bangladesh: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के साथ की बैठक
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री मोदी। ( फोटो- एएनआइ )

नई दिल्ली/ढाका, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। कोरोना काल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के साथ  बैठक चल रही है। इससे पहले उन्होंने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया। यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया और विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। इसके बाद वह ढाका के एक होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। वह दाउदी बोहरा समुदाय से भी वह मिले। 

loksabha election banner

इससे पहले  ढाका एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी की आगवानी में प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद मौजूद रहीं। यहां उनको ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

LIVE Updates:

बांग्लादेश: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के साथ की बैठक ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम के मुक्तिजोधाओं से मुलाकात भी की।

दाउदी बोहरा समुदाय से मिले पीएम मोदी

बांग्लादेश में दाउदी बोहरा समुदाय ने आज ढाका में पीएम मोदी का स्वागत किया। समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख के बांग्लादेश प्रतिनिधि ने कहा कि यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने हमसे मुलाकात की। हमने उनसे सैयदना साहब की बांग्लादेश से यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया।

क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। क्रिकेटर ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि उनकी यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अच्छी होगी। भारत का वह जबरदस्त तरह से नेतृत्व कर रहे हैं। मुझे आशा है कि वह भविष्य में भारत को विकसित करने में मदद करता रहेंगे और भारत के साथ हमारे संबंध दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जाएंगे। बांग्लादेश में दाउदी बोहरा समुदाय से भी वह मिले।

बगैर गोली चलाए, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं- मोमन

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि यात्रा का फोकस उत्सव है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी कूटनीतिक को ऐसी ऊंचाई पर ले गए हैं कि हम बातचीत और चर्चा के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल कर रहे हैं। बगैर गोली चलाए,हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं।  बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध के कारण भारत की पूर्वी सीमा सुरक्षित है। 

बांग्लादेश: ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया।

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा।

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया।

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं।

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंचे। बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं।

दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी का बयान

दौरे से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर 26-27 मार्च, 2021 को बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली विदेश यात्रा पर किसी पड़ोसी देश जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह शुक्रवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह व बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति को लेकर शेख हसीना के नेतृत्व की प्रशंसा की। साथ ही भारत की ओर से बांग्लादेश को पूरा सहयोग देने की भी बात कही।दोनों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में सैन्य सहयोग पर खास तौर पर चर्चा होगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी परियोजनाओं व ऊर्जा सहयोग के कुछ प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।

जशोरेश्वरी काली मंदिर और ओराकंडी जाएंगे प्रधानमंत्री

अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जशोरेश्वरी काली मंदिर और ओराकंडी भी जाने वाले हैं। जशोरेश्वरी काली मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने कहा कि हमने इस ऐतिहासिक मंदिर में उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली हैं। हम आशा करते हैं कि वह भारत और बांग्लादेष के लाखों लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे। प्राचीन हिंदू मंदिर जशोरेश्वरी काली मंदिर हिदू समाज में काफी अहम माना जाता है। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है। 

मतुआ समुदाय से करेंगे मुलाकात

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गोपालगंज के ओराकंडी जाएंगे। यहां वह मतुआ समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ स्थल ठाकुरबाड़ी में दर्शन करेंगे। वह मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इन्हें संबोधित करेंगे, जहां इस समुदाय के श्रीहरिचंद्र ठाकुर ने अपना संदेश दिया था। पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी, तब  वह राष्ट्रीय राजधानी में ढाकेश्वरी मंदिर गए थे । मोदी की यात्रा पहले पूरा इलाका उत्सवमय हो गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Fact Check:ढाका में हुए फ्रांस विरोधी प्रदर्शन की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के विरोध का बताकर किया जा रहा है वायरल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.