पीएम मोदी ने देश को समर्पित की 35 फसलों कीं विशिष्ट किस्में, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने आज 35 फसलों की विशेष किस्में देश को समर्पित की। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायोटिक स्ट्रेस टालरेंस रायपुर के नए परिसर का लोकार्पण किया है।