Move to Jagran APP

VIDEO: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर एक भाषण भी किया शेयर

श्यामजी कृष्ण वर्मा ने भारतीय राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता के कारण को बढ़ावा देने के लिए लंदन में इंडियन होम रूल सोसाइटी इंडिया हाउस और द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट की स्थापना की थी। इनका जन्म 4 अक्टूबर 1857 को मांडवी गुजरात में हुआ था।

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanPublished: Tue, 04 Oct 2022 10:21 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:21 AM (IST)
VIDEO: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर एक भाषण भी किया शेयर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो ।

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा (Shyamji Krishna Varma) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बहादुर श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। मां भारती के इस निडर पुत्र ने भारत को आजाद कराने और हमारे लोगों में गर्व की भावना को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।'

loksabha election banner

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक यूट्यूब का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस लिंक पर पीएम मोदी श्यामजी के जीवन से जुड़े हुए मुद्दे पर बोल रहे हैं।

जिनेवा में हुआ था श्यामजी का निधन

बता दें कि श्यामजी कृष्ण वर्मा ने भारतीय राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता के कारण को बढ़ावा देने के लिए लंदन में इंडियन होम रूल सोसाइटी, इंडिया हाउस और द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट की स्थापना की थी। उनका जन्म 4 अक्टूबर, 1857 को मांडवी गुजरात में हुआ था। श्यामजी का निधन 30 मार्च 1930 को जिनेवा स्विट्जरलैंड में हुआ था।

पीएम मोदी 2003 में भारत लेकर आए थे अस्थियां

उनका पार्थिव शरीर अन्तरराष्ट्रीय कानूनों के कारण भारत नहीं लाया जा सका था और वहीं उनकी अन्त्येष्टि की गयी थी। उनका दाह संस्कार कर उनकी अस्थियों को जिनेवा की सेंट जॉर्ज सिमेट्री में सुरक्षित रख दिया गया था। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी 2003 में जिनेवा गए और वर्मा की अस्थियां लेकर भारत आए थे।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवमी की शुभकामनाएं

वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने मंगलवार को सभी देशवासियों को नवमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सभी के लिए आशीर्वाद की कामना भी की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने नवरात्र के दौरान महानवमी के अवसर पर मां सिद्धिदात्री से प्रार्थना की और सभी के जीवन में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने मां सिद्धिदात्री की स्तुति पाठ को ट्विटर पर साझा किया।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार सहित 22 राज्यों में येलो अलर्ट, पढ़ें- लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें : KCR New Party: मिशन 2024 की तैयारी में चंद्रशेखर राव, दशहरा पर करेंगे राष्ट्रीय पार्टी के नाम का एलान!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.