देश में हर साल बच रही 70 हजार बच्चों की जान, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का दिखा असर
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के कारण हर साल 60 हजार से 70 हजार बच्चों का जीवन बचाने में कामयाबी मिली है। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा कि शोध के जरिए स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रम का प्रभाव दुनिया के सामने आया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता रेखांकित करते हुए इस अभियान को लोगों के स्वास्थ्य के लिए बाजी पलटने वाला बताया है। गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर, 2014 को शुरू किए गए इस अभियान को अगले महीने 10 साल पूरे होने वाले हैं।
इसके पहले पीएम ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट के जरिये इसका महत्व रेखांकित किया और ब्रिटेन के साप्ताहिक साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि स्वच्छता के इस कार्यक्रम ने बाल और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम ने कहा कि साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और घर-घर शौचालय निर्माण ने देश में जन स्वास्थ्य का कायाकल्प किया है। पीएम ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की कि शोध के जरिये स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रम का प्रभाव दुनिया के सामने आया है।
उन्होंने लिखा है कि भारत ने इस मामले में विश्व के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के साथ शौचालयों के निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। इस मिशन पर काम शुरू होने के बाद से पहले के वर्षों की तुलना में बच्चों की मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी हुई है। रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के कारण हर साल 60000 से 70000 बच्चों का जीवन बचाने में कामयाबी मिली है।