Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने की दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि की सराहना, कहा- नारी शक्ति को और मजबूत करने का शानदार तरीका

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह विशेष रूप से खुशी की बात है। एक जीवंत डेयरी क्षेत्र भी हमारी नारी शक्ति को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है। (फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanPublished: Mon, 28 Nov 2022 01:22 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 01:22 PM (IST)
पीएम मोदी ने की दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि की सराहना, कहा- नारी शक्ति को और मजबूत करने का शानदार तरीका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो ।

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पिछले आठ सालों में दूध उत्पादन में हुई वृद्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक जीवंत डेयरी क्षेत्र (Vibrant Dairy Sector) भी हमारी नारी शक्ति (Women Power) को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के एक ट्वीट के जवाब में आई है। मंत्री ने अपने ट्वीट कहा कि पिछले आठ सालों में दूध उत्पादन में स्मारकीय वृद्धि हुई है।

पिछले 8 सालों में 83 एमटी बढ़ा दुग्ध उत्पादन

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह केवल 8 साल में 83 एमटी बढ़ा है। इससे पहले 63 साल में यह केवल 121 एमटी बढ़ा था।' साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में हुई बढोत्तरी का ग्राफ भी शेयर किया है।

यह विशेष रूप से खुखी की बात: पीएम मोदी

मंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह विशेष रूप से खुशी की बात है। एक जीवंत डेयरी क्षेत्र भी हमारी नारी शक्ति को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।' साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में डेयरी क्षेत्र और भी अधिक विकसित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: खास बातचीतः फियो डीजी अजय सहाय के अनुसार भारत अपनी शिपिंग लाइन खड़ी करे तो हर साल 25 अरब डॉलर रेमिटेंस बचेगा

पहले की सरकारों ने किया नजरअंदाज

वहीं, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने पिछले आठ सालों में डेयरी और पशुपालन क्षेत्र के नीतिगत परिप्रेक्ष्य में एक आदर्श बदलाव के लिए सरकार की पहल को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा बजटीय आवंटन भी किया गया है, जिसे पहले ज्यादातर नजरअंदाज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Fact Check : छत्तीसगढ़ के कोरबा में घटी घटना की पुरानी खबर को अभी का समझकर किया गया वायरल

टीकाकरण कार्यक्रम का पूरे भारत में किया गया विस्तार

साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र ने खुरपका और मुंहपका रोग (Foot and Mouth Disease) के टीकाकरण कार्यक्रम का पूरे भारत में विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि इसे एक उन्मूलन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया था जो पहले चुनिंदा राज्यों और जिलों तक सीमित रोग नियंत्रण कार्यक्रम था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.