PM Modi: तमिलनाडु में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी
PM Modi बेंगलुरु के बाद पीएम तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम ने यहां रोड शो करने के बाद गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

कर्नाटक, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से मिशन दक्षिण भारत पर हैं। इसके तहत पीएम ने चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत कर दी है। बेंगलुरु के बाद पीएम तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम ने यहां रोड शो करने के बाद गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। पीएम ने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर (Chennai-Bengaluru-Mysuru) रूट पर चलेगी। पीएम ने इसके बाद बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
PM Modi ;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खादी महात्मा गांधी के दिल के बहुत करीब रही और आज यह काफी लोकप्रिय हो गया है। पिछले 8 वर्षों में खादी की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के लिए उचित स्वच्छता सुनिश्चित करना एक चिंता थी। इस दिशा में हमारी सरकार ने पूर्ण ग्रामीण स्वच्छता कवरेज, 6 करोड़ से अधिक नल के पानी के कनेक्शन और 2.5 करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन प्रदान किए।
पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीवादी मूल्य तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं। चाहे वह संघर्ष को समाप्त करने के बारे में हो या जलवायु संकट के बारे में, महात्मा गांधी के विचारों में आज की कई चुनौतियों का जवाब है। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी से प्रेरित होकर हम आत्मानिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। महात्मा गांधी चाहते थे कि गांवों का विकास हो। साथ ही वे चाहते थे कि ग्रामीण जीवन के मूल्यों का संरक्षण किया जाए।
पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीग्राम का उद्घाटन स्वयं महात्मा गांधी ने किया था। ग्रामीण विकास के उनके विचारों की भावना को यहां देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। पीएम चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के बाद तमिलनाडु पहुंच गए हैं। पीएम ने तमिलनाडु के गांधीग्राम में रोड शो भी किया और लोगों का अभिवादन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd gathered to welcome him in Gandhigram, Tamil Nadu
— ANI (@ANI) November 11, 2022
He will address the 36th Convocation ceremony of Gandhigram Rural Institute here.
(Source: DD) pic.twitter.com/piIVY1gAml
पीएम ने कहा कि भारत में डिजिटल अभियान को काफी सफलता मिली है। आज चाहे गवर्नेंस हो या फिजिकल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भारत एक अलग ही लेवल पर काम कर रहा है। पीएम ने इसी के साथ भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम BHIM UPI की भी तारीफ की।
पीएम ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट्स का भी निर्माण करा रही है। 2014 से पहले देश में लगभग 70 के आसपास एयरपोर्ट्स थे जो अब बढ़कर 140 से ज्यादा हो गए हैं।
पीएम ने आगे कहा कि भारत अपने स्टार्टअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में बेंगलुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की भी आपार तरक्की की संभावना है और हम इसे कर दिखाएंगे।

पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि हम बेंगलुरू के साथ कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है, यह लोगों को कई सुविधाएं देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक और देश की 2 महान संतानों की जन्म जयंती है। संत कनकदास जी ने हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया तो ओनके ओबव्वा ने हमारे गौरव और संस्कृति के लिए अपना योगदान दिया।
पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। पीएम ने कहा कि ये ट्रेन भारत की तरक्की का एक जीता जागता सबूत है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी की है। इस कदम से लोगों को काफी फायदा होगा।
बेंगलुरु में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पीएम का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा को समृद्धि की मूर्ति भी कहा जाता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveils 'Statue of Prosperity', the 108-feet bronze statue of Nadaprabhu Kempegowda, in Bengaluru
— ANI (@ANI) November 11, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/75WLwM4MrY
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान पीएम कार से उतरकर लोगों से भी मिले। पीएम को अपने पास देखकर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु की सड़क से गुजरते हुए अचानक रुकवा दी कार, जानें आखिर क्या थी वजह
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi met people as he received a warm welcome in Bengaluru today. pic.twitter.com/JcyakHVGWG
— ANI (@ANI) November 11, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है, जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं।
पीएम अपने दो दिनों के दौरे पर चारों राज्यों को 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बता दें कि भाजपा लंबे समय से दक्षिण भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, पीएम का यह दौरा उसी का एक पहलू माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के बाद भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
(सोर्स- DD) pic.twitter.com/RJMh0cwC5T
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi flags off Vande Bharat Express at KSR railway station in Bengaluru, Karnataka
— ANI (@ANI) November 11, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/sOF45cOwAX

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू पहुंचते ही वहां के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पीएम के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के धारवाड़ के सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया।
