Move to Jagran APP

PIB Clarification: देश में हर महीने करीब 16 लाख लोगों को मिल रही नौकरी, रेल मंत्री के बयान पर PIB की सफाई

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से राजस्थान पीआईबी ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के आंकड़ों के मुताबिक देश में हर महीने करीब 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं। इनमें निजी के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी शामिल हैं।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Fri, 25 Nov 2022 07:12 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 07:12 PM (IST)
PIB Clarification: देश में हर महीने करीब 16 लाख लोगों को मिल रही नौकरी, रेल मंत्री के बयान पर PIB की सफाई
देश में हर महीने करीब 16 लाख लोगों को मिल रही नौकरी, रेल मंत्री के बयान पर PIB की सफाई

जयपुर, पीटीआइ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से राजस्थान पीआईबी ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के आंकड़ों के मुताबिक देश में हर महीने करीब 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं। बता दें कि रेल मंत्री मंगलवार को केंद्र सरकार की अजमेर में आयोजित रोजगार मेला में शामिल हुए थे, तब राजस्थान पीआईबी ने अपने बयान में कहा था कि इस सरकार के तहत हर महीने 16 लाख नौकरियां सृजित हो रही हैं। इसके बाद, आज राज्य पीआईबी ने एक अपडेटेड प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ईपीएफओ डेटा का जिक्र कर रहे थे, जिसमें निजी के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी शामिल हैं।

loksabha election banner

हर महीने 15-16 लाख नौकरियां पैदा हो रही- रेल मंत्री

बता दें कि इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत में हर महीने औसतन 15-16 लाख औपचारिक क्षेत्र की नौकरियां पैदा हो रही हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा था कि अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त में, देश में हर महीने औसतन 15-16 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। 'रोजगार मेला' को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश में मिलने वाले रोजगार का आंकड़ा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रोजगार मेले का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा किया गया था।

ईपीएफओ ने जोड़े नए ग्राहक

पिछले सप्ताह जारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनंतिम पेरोल डेटा से पता चला है कि सितंबर 2022 में ईपीएफओ ने कुल 16.82 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में ईपीएफओ की शुद्ध सदस्यता में 9.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार पेरोल के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अन्य राज्यों में हर महीने सदस्यों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई।

पीएम ने बांटे 146,000 नियुक्ति पत्र

अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक नई भर्तियों के तहत 146,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और युवाओं को सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में सीधे भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें: Fact Check : मंदिर से सूर्य दिखने वाली यह तस्वीर ओडिशा के कोणार्क की नहीं, वायरल दावा गलत

ये भी पढ़ें: हर महीने 15-16 लाख लोगों को मिल रही नौकरी, पीएम मोदी ने बांटे 146,000 नियुक्ति पत्र: अश्विनी वैष्णव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.