Move to Jagran APP

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में बुजुर्ग का हाथ फंसा और ट्रेन चल दी, यात्री की मौत

कोलकाता मेट्रो रेल के इतिहास में पहली बुजुर्ग यात्री का हाथ दरवाजा में फंस गया और ट्रेन उसे लेकर आग बढ़ गई जिसके चलते यात्री की मौत हो गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 08:26 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 11:58 PM (IST)
कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में बुजुर्ग का हाथ फंसा और ट्रेन चल दी, यात्री की मौत
कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में बुजुर्ग का हाथ फंसा और ट्रेन चल दी, यात्री की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता। Kolkatta Metro Accident कोलकाता मेट्रो रेल के इतिहास में पहली एक बुजुर्ग यात्री का हाथ दरवाजा में फंस गया और ट्रेन उसे लेकर आग बढ़ गई जिसके चलते यात्री की मौत हो गई।प्लेटफार्म छोड़ने के बाद करीब 500 मीटर दूर टनल में पहुंचने के बाद दीवार से टकरा कर यात्री थर्ड लाइन पर जा गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना शनिवार की शाम पौने सात बजे पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन की है।

loksabha election banner

बताया गया है कि मेट्रो ट्रेन दमदम से गरिया की ओर जा रही थी। मेट्रो ट्रेन के गेट में सेंसर होने की वजह से गेट बंद होने में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न होने पर गेट बंद नहीं होता है। परंतु, आज यह देखा गया कि गेट बंद भी नहीं हुआ और ट्रेन आगे बढ़ गई। माना जाता है कि सेंसर से लैस इस दरवाजे में खराबी थी। ऐसे में मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ गया है। घटना के बाद पार्क स्‍ट्रीट स्‍टेशन पर मेट्रो सर्विस को रोक दिया गया है।

 शख्‍स की पहचान सजल कुमार कांजीलाल के रूप में हुई। वह 66 वर्ष के थे। उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच की आदेश दिए हैं। 

पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे एक अत्याधुनिक एसी रैक के कोच में चढ़ते वक्त एक यात्री का हाथ दरवाजे में फंस गया। उसका शरीर बाहर लटक रहा था। उसी वक्त मेट्रो ने दौड़ लगा दी। ट्रेन के टनल में पहुंचते ही ट्रैक पर गिरकर यात्री की मौत हो गई। यात्रियों का आरोप है कि कोच में लगा आपातकालीन बटन दबाने के बाद भी ट्रेन नहीं रुकी।

मृत्युंजय चक्रवर्ती समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि कोच में लगे आपातकालीन बटन को दबाने के बाद भी ट्रेन नहीं रुकी। मोटरमैन और गार्ड को भी यात्री के बाहर लटकने की भनक नहीं लगी। दरवाजे के सेंसर ने भी काम नहीं किया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मी भी ट्रेन रुकवाने की जगह निष्क्रिय बने रहे।

ट्रैक के बीच फंसा शख्‍स 
इससे पहले दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 15 मई, 2019 को कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स के कूदने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान उस शख्स की जान तो बच गई, लेकिन उसे बचाने की कयावद में 10 मिनट का समय लगा और इस दौरान इस रूट पर मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं।

लोगों के साथ मेट्रो अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों जुटे तो पता चला कि ट्रैक पर यह शख्स महिला कोच और उसके पीछे वाले कोच के गैप में बुरी तरह फंस गया है। करीब 10 मिनट की कड़ी कवायद के बाद ट्रैक के बीच फंसे इस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.