पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर किया मिसाइल हमला, भारत ने 8 Missile मार गिराई
पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी सांबा आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागीं जिन्हें भारतीय वायु रक्षा ने नष्ट कर दिया। यह हमला भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ। S-400 ने सभी मिसाइलें रोकीं कोई नुकसान नहीं हुआ। जम्मू में सुरक्षा बढ़ाई गई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तनाव कम करने की अपील की।

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागीं। भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इन सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों मुल्कों के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव चरम पर है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और किसी भी नुकसान से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी। जम्मू में बिजली आपूर्ति को भी एहतियातन बंद किया गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत ने पाकिस्तान के दो जेएफ17 विमान गिराया
पाकिस्तान ने कबूला कि उसके दो जेएफ17 जेट विमान भारत ने गिरा दिए हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।