Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर किया मिसाइल हमला, भारत ने 8 Missile मार गिराई

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 09:57 PM (IST)

    पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी सांबा आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागीं जिन्हें भारतीय वायु रक्षा ने नष्ट कर दिया। यह हमला भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ। S-400 ने सभी मिसाइलें रोकीं कोई नुकसान नहीं हुआ। जम्मू में सुरक्षा बढ़ाई गई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तनाव कम करने की अपील की।

    Hero Image
    भारतीय वायु रक्षा की S-400 प्रणाली ने जम्मू पर पाकिस्तानी मिसाइल हमले को नाकाम किया।

    एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों पर आठ मिसाइलें दागीं। भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इन सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों मुल्कों के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव चरम पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और किसी भी नुकसान से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी। जम्मू में बिजली आपूर्ति को भी एहतियातन बंद किया गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

    भारत ने पाकिस्तान के दो जेएफ17 विमान गिराया

    पाकिस्तान ने कबूला कि उसके दो जेएफ17 जेट विमान भारत ने गिरा दिए हैं।  

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।