Move to Jagran APP

पाक ने रिहायशी क्षेत्रों पर रातभर दागे गोले, 23 मकान क्षतिग्रस्त, नागरिक घायल

उत्तरी कश्मीर के गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में बैट हमला नाकाम होने से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को रातभर भारत के अग्रिम नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 11:30 PM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 11:30 PM (IST)
पाक ने रिहायशी क्षेत्रों पर रातभर दागे गोले, 23 मकान क्षतिग्रस्त, नागरिक घायल
पाक ने रिहायशी क्षेत्रों पर रातभर दागे गोले, 23 मकान क्षतिग्रस्त, नागरिक घायल

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में बैट हमला नाकाम होने से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को रातभर भारत के अग्रिम नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की। इसमें गुरेज सेक्टर में 23 मकानों को क्षति पहुंची और एक नागरिक भी घायल हो गया। भारतीय सेना ने भी जवाबी फायर करते हुए पाकिस्तानी खेमे में तबाही मचाई है। सूचना है कि पाकिस्तान के तीन सैनिक जख्मी हैं या मारे गए हैं।

loksabha election banner

भारतीय सेना के जवानों ने हमले का नाकाम बनाया 
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने गत बुधवार को गुरेज सेक्टर के बगतूर और कंजलवान के बीच एलओसी के अग्रिम हिस्से में स्थित एक चौकी पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने हमला नाकाम बनाते हुए पाक सेना के दो कमांडोज को भी ढेर कर दिया था। इसके बाद बैट दस्ता वापस भाग गया।

यह भी पढ़ें: Article 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे जनरल बिपिन रावत, सीमा व आंतरिक सुरक्षा का लेंगे जायजा

इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रातभर तोपखाने और मोर्टार का जमकर इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पाक सेना ने विशेषकर रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। इसमें 23 मकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। वहीं, एक नागरिक भी जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

यह भी पढ़ें: अब पाक ने गुस्‍ताखी की तो कश्‍मीरी देंगे उसे मुंहतोड़ जवाब, देशसेवा के लिए तत्‍पर हैं 1200 जवान

सेना को नहीं हुआ कोई नुकसान
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दो से तीन सैनिक या तो मारे गए हैं या जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि अग्रिम इलाकों में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कुछ लोगों ने वहीं अपने घरों के पास बने बंकरों में शरण ली है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः 15 सितंबर के आसपास शुरू होगी नेताओं की रिहाई, महबूबा व उमर को करना होगा इंतजार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.