Move to Jagran APP

पाक गोलीबारी में सूबेदार शहीद

पाकिस्तानी सेना ने अड़तालीस घंटे की चुप्पी के बाद सोमवार तड़के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना के गश्ती दल को निशाना बनाया। इसमें एक सूबेदार शहीद और एक जवान घायल हो गया। भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में शहीद सूबेदार की पहचान आठ कुमाऊं रेजीमेंट के 45 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र जमन सिंह निवासी उधमसिंह नगर, खटीमा तहसील, गांव बूढ़ा बाग के रूप में हुई है।

By Edited By: Published: Mon, 28 Oct 2013 12:35 PM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2013 02:19 AM (IST)
पाक गोलीबारी में सूबेदार शहीद

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने अड़तालीस घंटे की चुप्पी के बाद सोमवार तड़के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना के गश्ती दल को निशाना बनाया। इसमें एक सूबेदार शहीद और एक जवान घायल हो गया। भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में शहीद सूबेदार की पहचान आठ कुमाऊं रेजीमेंट के 45 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र जमन सिंह निवासी उधमसिंह नगर, खटीमा तहसील, गांव बूढ़ा बाग के रूप में हुई है।

loksabha election banner

पढ़ें:शरीफ की सहमति बगैर गोलाबारी संभव नहीं

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कमोवेश शांत माने जाने वाले उड़ी सेक्टर में जम्मू-कश्मीर और गुलाम कश्मीर को आपस में जोड़ने वाले अमन कमान सेतु के पास किया। इसी पुल से भारत-पाक के बीच दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई कारवां-ए-अमन की बस और कारवां-ए-तिजारत के ट्रक एलओसी के आर-पार होते हैं।

पढ़ें: शिंदे की मौजूदगी में भी पाक की ओर से सीमा पर हो रही थी गोलीबारी

तड़के तीन बजे पाकिस्तान ने अमन कमान सेतु के इलाके में स्थित अग्रिम चौकी भीम से एलओसी पर नियमित गश्त के लिए निकले आठ कुमाऊं रेजीमेंट के एक गश्तीदल को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से पहले स्नाइपर राइफल से फायर किया गया। उसके बाद ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू हो गई। इस गोलाबारी में सूबेदार प्रकाश चंद शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हो गया। अन्य जवानों ने भी जवाबी फायर किया। करीब दो घंटे तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही।

पढ़ें: एलओसी पर पाक ने की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रक्षा मंत्रालय ने सूबेदार के शहीद होने की पुष्टि करते हुए किसी अन्य जवान के घायल होने से इन्कार किया। उन्होंने जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तानी खेमे को भी नुकसान होने का दावा किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले दो माह में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 200 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। पिछले 12 दिनों से पाकिस्तानी सेना एलओसी के बजाय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारत के अग्रिम ठिकानों को निशाना बना रही थी, लेकिन शुक्रवार की रात से बंदूकें शांत थी। पाकिस्तान ने सोमवार को अमन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आतंकियों ने जेके बैंक से करीब तीन लाख लूटे

आतंकियों ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बंदूक के बल पर जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान उन्होंने हवा में फायरिंग भी की और एक वाहन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों द्वारा भागने में इस्तेमाल किए गए वाहन को बरामद कर लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डकैती में आतंकियों का हाथ होने का दावा किया। अधिकारी ने कहा कि ये स्थानीय आतंकी ही थे। उन्होंने बताया कि बैंक से दो लाख अस्सी हजार चार सौ तीस (2,80,430 रूपये) रुपये की लूट हुई है। वहीं सूत्रों ने दावा किया है कि लूटी गई रकम सात लाख के करीब है। बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

उधर आतंकियों ने सोमवार को शिराज सिनेमा के पास सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड नहीं फटा और उसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने नकारा बना दिया।

शहादत की खबर से गांव में गर्व व शोक की लहर

जागरण संवाददाता, उधमसिंहनगर। आठ कुमाऊं रेजीमेंट के सूबेदार प्रकाश चंद की शहादत की खबर से उनके गांव बूढ़ाबाग में गर्व व शोक की लहर है। उधमसिंहनगर की खटीमा तहसील के गांव बूढ़ाबाग निवासी सूबेदार प्रकाश चंद (45 ंवर्ष) पुत्र जमन चंद ने सोमवार को अपना नाम अमर कर लिया। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सोमवार तड़के पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में सूबेदार प्रकाश चंद शहीद हो गया।

सूबेदार के शहादत की खबर गांव पहुंची तो परिवार व गांव में गर्व व शोक की लहर दौड़ गई। सूबेदार के परिवार में कोहराम मच गया। शहीद प्रकाश चंद की पत्नी, तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। सेना के सूत्रों के अनुसार शहीद का शव मंगलवार उधमसिंहनगर पहुंचने की संभावना है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.