Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में अब तक मारे गए 21 हजार आतंकी

सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि जम्मू-कश्मीर में 1990 से दिसंबर 2013 तक 21 हजार से अधिक आतंकी मारे गए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एचपी चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि इस अवधि के दौरान 16757 आम नागरिक के अलावा 1425 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। चौधरी

By Sachin kEdited By: Published: Wed, 10 Dec 2014 08:13 PM (IST)Updated: Thu, 11 Dec 2014 07:58 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में अब तक मारे गए 21 हजार आतंकी

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि जम्मू-कश्मीर में 1990 से दिसंबर 2013 तक 21 हजार से अधिक आतंकी मारे गए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एचपी चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि इस अवधि के दौरान 16757 आम नागरिक के अलावा 1425 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। चौधरी ने अपने लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया गया।

prime article banner

एनआरआइ द्वारा फर्जी विवाह के 188 मामलेः

प्रवासी भारतीय मामलों के राज्यमंत्री वीके सिंह ने बुधवार को संसद के निचले सदन लोकसभा में बताया कि पिछले तीन साल के भीतर अनिवासी भारतीयों (एनआरआइ) द्वारा फर्जी विवाह किए जाने के 188 मामले सामने आए। इनमें 46 मामले इस साल के हैं। सिंह ने बताया कि इस तरह के 139 मामलों में अमेरिका में रह रहे एनआरआइ के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुईं। अमेरिका के बाद कनाडा व ब्रिटेन से फर्जी विवाह की शिकायतें मिली हैं।

परमाणु ऊर्जा कानून में संशोधन की योजनाः

केंद्र सरकार परमाणु ऊर्जा कानून, 1962 में संशोधन की योजना बना रही है। संशोधन प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। परमाणु ऊर्जा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि सरकार परमाणु ऊर्जा कानून में बदलाव करने पर विचार कर रही है और दूसरे मंत्रालयों के साथ विचार विमर्श के बाद इसे कैबिनेट के पास मंजूरी को भेजा जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूरेनियम के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की गई।

पढ़ेंः हमले की तैयारी में सिमी आतंकी

उड़ी में मारे गए आतंकी गुरिल्ला युद्ध में थे प्रशिक्षित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.