Move to Jagran APP

जानें- आखिर क्‍यों आज भी चर्चित हैं दूसरी बार चुने गए 21 अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों में से केवल 9 नाम

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव का शोर चरम पर है। डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी दोबारा जीत को लेकर काफी कुछ दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के 46 राष्‍ट्रपतियों में कुछ ही ऐसे रहे हैं जिनकी चर्चा या जिनका नाम आज भी किसी न किसी वजह से जिंदा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 10:58 AM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 03:05 PM (IST)
जानें- आखिर क्‍यों आज भी चर्चित हैं दूसरी बार चुने गए 21 अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों में से केवल 9 नाम
अमेरिका में दूसरे कार्यकाल को चुने गए कुछ राष्‍ट्रपति विभिन्‍न कारणों से आज भ्‍ज्ञी याद किए जाते हैं।

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच कड़ा मुकाबला है। इसमें डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से मौजूदा राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिका के पूर्व उपराष्‍ट्रपति जो बिडेन टक्‍कर दे रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि वो इस बार भी दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जा सकें। इसके लिए वो चुनाव में पूरी ताकत भी लगा रहे हैं। लेकिन यदि अमेरिकी इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि अब तक 21 राष्‍ट्रपति ऐसे हुए हैं जो दूसरी बार चुने गए हैं।

loksabha election banner

इनमें भी कुछ बेहद खास रहे हैं और उनका नाम इतिहास में याद रखा गया है। जैसे जॉर्ज वाशिंगटन को अमेरिका के पहले राष्‍ट्रपति के तौर पर याद किया जाता है। ऐसे ही अब्राहम लिंकन का नाम है। 16वें राष्‍ट्रपति के तौर पर उन्‍होंने अमेरिका को सिविल वार से उबारा और साथ ही वहां वर्षों से जारी दास प्रथा को कम किया। लिंकन अमेरिका के सबसे चर्चित राष्‍ट्रपतियों में शामिल हैं। उनका कार्यकाल मार्च 1861-अप्रैल 1865 तक रहा था। उनका शुरुआती जीवन बेहद गरीबी में बीता था। अपनी मेहनत के दम पर उन्‍होंने न सिर्फ बेहतर शिक्षा हासिल की बल्कि देश के सर्वोच्‍च पद पर भी पहुंचे।

ग्रोवर क्‍लेवलैंड अमेरिका के ऐसे राष्‍ट्रपति थे जो लगातार न होकर अलग-अलग समय पर राष्‍ट्रपति चुने गए।थियोडोर रूजवेल्‍ट अमेरिका के सबसे कम उम्र के राष्‍ट्रपति बने थे। उन्‍होंने मार्च 1901 में महज 42 वर्ष की उम्र में ये पद ग्रहण किया था। उन्‍होंने जापान और रूस के बीच छिड़े युद्ध को खत्‍म करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसकी बदौलत 1906 में उन्‍हें नोबेल शांति पुरस्‍कार भी दिया गया था।

हैरी एस ट्रूमेन एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में अपने फैसले की बदौलत चर्चित हो गए थे। उनके ही आदेश के बाद दूसरे विश्‍व युद्ध में जापान को आत्‍मसमर्पण करने को बाध्‍य करने के लिए उसके दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हमला किया गया था। इसके चलते एक ही झटके में वहां पर लाखों लोगों की मौत हो गई थी और जापान ने बिना शर्त आत्‍मसमर्पण कर दिया था। इसके साथ ही दूसरे विश्‍व युद्ध का समापन हो गया था।

ड्वाइट आइजनहावर अमेरिका के फाइव स्‍टार जनरल थे। रिकार्ड‍ निक्‍सन को वियतनाम वार में शामिल होने के लिए याद किया जाता है। वियतनाम वार दुनिया के उन गिने चुने युद्धों में शामिल किया जाता है जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था और अमेरिका को इससे कुछ हासिल नहीं हो सका। रोनाल्‍ड रीगन एक ऐसे चेहरे के तौर पर याद किए जाते हैं जो एक हॉलीवुड एक्‍टर थे और बाद में अमेरिका के राष्‍ट्रपति भी बने।

बिल क्लिंटन मोनिका लुवेंसिकी कांड से पूरी दुनिया में चर्चित हो गए थे। इस कांड से उन्‍हें आज भी याद किया जाता है। इसके बाद भी वो दूसरी कार्यकाल के लिए चुने गए थे। जॉर्ज बुश के कार्यकाल में अमेरिका के न्‍यूयॉर्क स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड टावर पर इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में अपना सबसे बड़ा अभियान शुरू किया था। बुश अमेरिकी इतिहास के पहले ऐसे राष्‍ट्रपति भी हैं जिनके पुत्र बुश जूनियर भी राष्‍ट्रपति बने थे। बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका पर सबसे बड़ा आतंकी हमला के दोषी और अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन को पाकिस्‍तान के एबटाबाद में मार गिराया गया था। इसको बुश ने अपनी सबसे बड़ी जीत बताया था।

एक नजर दूसरा कार्यकाल पाने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों पर 

राष्‍ट्रपति------नाम ---------------------------------कार्यकाल 

प्रथम---- जॉर्ज वाशिंगटन------------------- अप्रैल 30, 1789– मार्च 4, 1797

तीसरे--- थॉमस जेफरसन------------------- मार्च 4, 1801 – मार्च 4, 1809

चौथे----- जेम्‍स मेडिसन   ------------------- मार्च 4, 1809 – मार्च 4, 1817

5वें------ जेम्‍स मोनरो      ------------------- मार्च 4, 1817 – मार्च 4, 1825

7वें------ एंड्रयू जैकसन    ------------------- मार्च 4, 1829 – मार्च 4, 1837

16वें---- अब्राहम लिंकन   -------------------मार्च 4, 1861 – अप्रैल 15, 1865

18वें---- यूलिसस ग्रांट      ------------------- मार्च 4, 1869 – मार्च 4, 1877

22वें और 24वें----  ग्रोवर क्‍लेवलैंड --------- मार्च 4, 1893 – मार्च 4, 1897, मार्च 4, 1885 – मार्च 4, 1889

25वें---- विलियम मैककिनले ---------------- मार्च 4, 1897 – सितंबर 14, 1901

26वें---- थियोडोर रूजवेल्‍ट ------------------ सितंबर 14, 1901 – मार्च 4, 1909

28वें---- वुडरो विल्‍सन    --------------------- मार्च 4, 1913 – मार्च 4, 1921

30वें---- काल्विन कॉलिज -------------------- मार्च 4, 1913 – मार्च 4, 1921

32वें---- फ्रेंकलिन रूजवेल्‍ट ------------------ मार्च 4, 1933 --अप्रैल 12, 1945

33वें---- हैरी एस ट्रूमेन ------------------------ अप्रैल 12, 1945 -----जनवरी 20, 1953

34वें---- ड्वाइट आइजनहावर ---------------- जनवरी 20, 1953 – जनवरी 20, 1961

36वें---- लिंडन जॉनसन ----------------------- नवंबर 22, 1963 – जनवरी 20, 1969

37वें---- रिकार्ड निक्‍सन ----------------------- जनवरी 20, 1969 – अगस्‍त 9, 19740

40वें---- रोनाल्‍ड रेगन ------------------------- जनवरी 20, 1981 – जनवरी 20, 1989

42वें---- बिल क्लिंटन -------------------------- जनवरी 20, 1993 – जनवरी 20, 2001

43वें---- जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश----------------------- जनवरी 20, 1989 – जनवरी 20, 1993

44वें---- बराक ओबामा -------------------------जनवरी 20, 2009 – जनवरी 20, 2017 

ये भी पढ़ें:- 

जानें- भारत के लिए ट्रंप की अपेक्षा बिडेन क्‍यों साबित नहीं होंगे बेहतर अमेरिकी राष्‍ट्रपति, एक्‍सपर्ट व्‍यू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.