Move to Jagran APP

Rajya Sabha: विपक्षी दल चाहते हैं राज्यसभा में गृह मंत्रालय पर हो चर्चा, टीएमसी की ओर से रखा गया प्रस्ताव

बजट पेश करने के बाद राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से गृह मंत्रालय पर चर्चा करने की मांग उठी है। विगत मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में गृह मंत्रालय पर चर्चा का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस की ओर से रखा गया था। सूत्रों का कहना है कि सभी विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में गृहमंत्रालय के कामकाज पर चर्चा करने की मांग का समर्थन किया है।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 02:15 AM (IST)
Hero Image
विपक्षी दल चाहते हैं राज्यसभा में गृह मंत्रालय पर हो चर्चा
 पीटीआई, नई दिल्ली। बजट पेश करने के बाद राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से गृह मंत्रालय पर चर्चा करने की मांग उठी है। हालांकि कुल चार मंत्रालयों पर चर्चा होनी है जिसमें शहरी विकास मंत्रालय और कृषि मंत्रालय पर चर्चा के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

विगत मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में गृह मंत्रालय पर चर्चा का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस की ओर से रखा गया था। इस मांग का समर्थन बीजद ने भी किया है जो विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए का हिस्सा नहीं है। सूत्रों का कहना है कि सभी विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा करने की मांग का समर्थन किया है।

गुरुवार को ही राज्यसभा में तृणमूल के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि सदन में जिन मंत्रालयों पर चर्चा होनी है उसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी शामिल किया जाना चाहिए।

सभी राज्यों की परिषद कही जाने वाली राज्यसभा में वित्त बिल समेत मनी बिल को पारित करने में सीमित भूमिका होती है। राज्यसभा में कुछ मंत्रालयों के कामकाज पर ही चर्चा हो सकती है। लेकिन लोकसभा में चयनित मंत्रालयों को ग्रांट की मंजूरी के लिए चर्चा होती है।