Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को किया धुआं-धुआं; 5 तस्वीरों में देखे PAK में मची तबाही का मंजर

    प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने कुछ तस्वीरें जारी की है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। पहली तस्वीर सुक्कुर एयरबेस की है। पहली तस्वीर हमले से पहले की है। दूसरी तस्वीर हमले के बाद की है। दूसरी तस्वीर रावलपिंडी में मौजूद नूर खान एयर बेस की है। इसे पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाता था।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 13 May 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    भारत ने पाकिस्तान के पांच एयरबेस किए तबाह। फोटो सोर्स: एएनआई)

     एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन, मिसाइलों से हमले किए। हालांकि, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तबाह कर दिया।

    वायु सेना ने हवाई हमला करते हुए पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर जबरदस्त बमबारी की है। यह एयरबेस पाकिस्तान वायु सेना का प्रमुख केंद्र है। इतना ही नहीं, भारतीय वायु सेना ने चकवाल एयरबेस पर भी हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच मंगलवार को प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने कुछ तस्वीरें जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।

    पाकिस्तान के तबाही के पांच सबूत

    पहली तस्वीर सुक्कुर एयरबेस की है। पहली तस्वीर हमले से पहले की है। दूसरी तस्वीर हमले के बाद की है। बता दें कि ये एयरबेस कराची और हैदराबाद के बीच मौजूद है। इस एयरबेस से F-16 A/B Block 15 ADF जैसे फाइटर जेट्स संचालित किए जाते हैं। यह पाकिस्तान की साउदर्न एयर कमांड का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

    दूसरी तस्वीर, रावलपिंडी में मौजूद नूर खान एयर बेस की है। इसे पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाता था। यह बेस वीआईपी मूवमेंट और सैन्य लॉजिस्टिक अभियानों का मुख्य केंद्र है। इस एयरबेस को पाकिस्तान वायुसेना की ‘लाइफलाइन’ माना जाता है।

    तीसरी तस्वीर, पीएएफ बेस मुशाफ,सरगोधा की है।

    चैथी तस्वीर, भोलारी एयर बेस की है।

    पांचवी तस्वीर, पीएएफ बेस शाहबाज, जैकोबाबाद की है। ये एयरबेस एफ-16 विमानों का सेंटर है। इस एयरबेस पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन विमानों का भी केंद्र कहा जाता हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने किया आतंकियों का सफाया 

    22 अप्रैल को पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।

    आतंकियों पर हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर भारत के खिलाफ 400 से ज्यादा ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दिया। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर जबरदस्त बमबारी की। चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ।

    यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद नहीं हुआ ट्रेड का जिक्र', भारत ने सीजफायर पर ट्रंप के दावे को नकारा