Move to Jagran APP

विमानों की तर्ज पर अब ट्रेन होस्टेस, रेल बजट में घोषणा करेंगे सुरेश प्रभु

भारतीय रेलवे ने दिल्ली-आगरा के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस (ट्रेन परिचारिका) रखे जाने का निर्णय लिया है।

By kishor joshiEdited By: Published: Mon, 22 Feb 2016 02:06 AM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2016 05:16 AM (IST)
विमानों की तर्ज पर अब ट्रेन होस्टेस,  रेल बजट में घोषणा करेंगे सुरेश प्रभु

प्रभु नई दिल्ली। कल्पना कीजिए कि आप ट्रेन में सवार होने जा रहे हैं और दरवाजे पर ही एक होस्टेस गुलाब का फूल लिए आपका स्वागत करने के लिए ख़़डी है। कोच में भी मधुर संगीत सुनाई दे रहा है। आप कहेंगे कि यह सिर्फ विदेशों में ही संभव है तो आप गलत हैं। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-आगरा के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस (ट्रेन परिचारिका) रखे जाने का निर्णय लिया है।

loksabha election banner

पढ़ें: रेल बजट का पंद्रह दिन तक होगा जमकर प्रचार

यह भारत की पहली ट्रेन होगी, जो 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौ़डेगी। अगले महीने लांचिंग, बजट में घोषणा अगले महीने शुरू होने वाली इस ट्रेन की घोषषणा रेलमंत्री सुरेश प्रभु 25 फरवरी को अपने बजट में करेंगे। इसके साथ ही वे इसके विशेषषताओं का भी जिक्र करेंगे।

ट्रेन में होगा यह सब

  • जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम
  • हाई-पॉवर इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम
  • ऑटोमैटिक फायर अलार्म
  • कोचों में स्लाइडिंग दरवाजे
  • लाइव टीवी सीरियल
विमान से मिलती-जुलती सेवाएं

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हम गतिमान एक्सप्रेस में विमानों से मिलती-जुलती सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। फ्लाइट्स की तर्ज पर इनमें ट्रेन होस्टेस होंगी। यही नहीं, यात्रियों की विमान की तरह की ट्रॉली पर होस्टेस भोजन-चाय भी सर्व करेंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, चूंकि गतिमान का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 प्रतिशत अधिक होगा, इसलिए कैटरिंग सेवा भी बेहतर ही होगी। ट्रेन में भारतीय और कॉन्टिनेंटल दोनों प्रकार का भोजन सर्व किया जाएगा। यात्री कोई एक भोजन चुन सकेंगे।

पढ़ें:रेलवे इन नए तरीकों से जुटाएगा फंड, नहीं बढ़ेगा बजट में किराया

यह मिलेगा नाश्ते में

  • उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, ताजे कटे फल, स्विस रोल के साथ आलू कुल्छा, रोस्टेड ड्राय फ्रूट और चिकन रोल।
  • इसके अतिरिक्त स्पैनिश एग व्हाइट आमलेट के साथ चिकन सॉसेज, डेट वॉलनेट आदि।
  • ये सब बोन चायना क्रॉकरी में परोसे जाएंगे।
यह होगा किराया
  • पूर्णत: एयरकंडीशंड चेयरकार का किराया 690 रुपए।
  • एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यात्रियों को 1365 रपए खर्च करना होंगे।
  • शताब्दी में यही किराया क्रमश: 540 और 1040 रुपए है।
गतिमान एक्सप्रेस में 12 कोच होंगे। जहां शताब्दी एक्सप्रेस 200 किमी की दूरी तय करने में 120 मिनट लेती है, वहीं गतिमान एक्सपे्रस यह दूरी 105 मिनट में पूरी कर लेगी। ऐसी ट्रेन 9 अन्य मार्गो पर भी चलाने की योजना है। ये मार्ग हैं - कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.