Move to Jagran APP

कोरोना मामलों में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा भारत, सात लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग से भारत पॉजिटिव दर कम करने में सफल रहा है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 10:52 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 05:07 AM (IST)
कोरोना मामलों में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा भारत, सात लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या
कोरोना मामलों में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा भारत, सात लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या सात लाख और मृतकों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत से ज्यादा संक्रमित अब अमेरिका और ब्राजील में ही हैं। अमेरिका में 29 लाख और ब्राजील में 16 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं रूस तीसरे स्‍थान से अब चौथे स्‍थान पर आ गया है। हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.85 फीसद हो गई है।

loksabha election banner

पॉजिटिव दर में कमी आई

मंत्रालय का कहना है कि मामलों की जांच, मरीजों के संपर्कों की त्वरित पहचान और समयबद्ध तरीके से क्लीनिकल प्रबंधन पर जोर देने के कारण 'पॉजिटिव दर' में कमी आई है। पांच जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक, आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 'पॉजिटिव दर' राष्ट्रीय दर से कम और प्रति लाख आबादी पर जांच ज्यादा थी। इनमें पुडुचेरी (पॉजिटिव दर 5.55 फीसद), चंडीगढ़ (4.36 फीसद), असम (2.84 फीसद), त्रिपुरा (2.72 फीसद), कर्नाटक (2.64 फीसद), राजस्थान (2.51 फीसद), गोवा (2.5 फीसद) और पंजाब (पॉजिटिव दर 1.92 फीसद) शामिल हैं।

जांच का दायरा बढ़ा

मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में जांच का दायरा बढ़ाया गया है। 1-5 जून के दौरान प्रतिदिन औसत 5,481 सैंपल की जांच हुई, जो 1-5 जुलाई के दौरान यह संख्या बढ़कर 18,766 हो गई है। केंद्र और राज्य के प्रयासों से दिल्ली में पिछले तीन हफ्ते के दौरान पॉजिटिव दर 30 फीसद से घटकर 10 फीसद पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आरटी-पीसीआर के साथ ही रैपिड एंटीजेन पीओसी जांच शुरू करने से जांच का दायरा बढ़ाने में मदद मिली है। एंटीजेन पीओसी जांच में नतीजे आधे घंटे के अंदर आ जाते हैं।

संक्रमितों की संख्या 7,11,878 हुई

समाचार एजेंसी पीटीआइ और अन्य स्त्रोतों से सोमवार रात 10 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है। पिछले चौबीस घंटे में 21,529 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,11,878 हो गई। इनमें से 4,36,373 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज 2,55,366 रह गए हैं। इस महामारी से 20,139 लोगों की जान भी जा चुकी है। सोमवार को 456 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 204, तमिलनाडु में 61, दिल्ली में 48, उत्तर प्रदेश में 24, गुजरात में 17, तेलंगाना में 11, आंध्र प्रदेश में सात, जम्मू-कश्मीर में छह, राजस्थान में तीन और केरल व ओडिशा में दो-दो मौतें शामिल हैं।

स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.85 फीसद 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24,248 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई। अब तक 4,24,432 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,53,287 सक्रिय मरीज हैं। जबकि 19,693 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.85 फीसद हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य स्रोतों  से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्रीय एजेंसी को सूचनाएं मिलने में देरी है। इसके अलावा कई एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े लेकर जारी करती हैं।

दिल्ली में काबू में आने लगे हालात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से हालात काबू में आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में लगातार चार हजार के आस पास नए मामले आ रहे थे, जो सोमवार को घटकर 1,359 पर आ गए। मरने वालों की संख्या भी गिरकर 50 से कम हो गई है। हालांकि, राजधानी में कुल मामलों की संख्या एक लाख को पार कर 1,00,823 पर पहुंच गई है और अब तक 3,115 लोगों की जान भी जा चुकी है।

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कम मामले मिले

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी आई। राज्य में सोमवार को 5,368 केस मिले और संक्रमितों की संख्या 2,11,987 हो गई। राज्य में अब तक 9,026 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं 1,15,262 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज 87,681 रह गए हैं।

आंध्र प्रदेश में पहली बार हजार से अधिक नए केस

दक्षिण भारत में कोरोना के प्रकोप में कमी नजर नहीं आ रही है। हालांकि, तमिलनाडु में कुछ मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में पहली बार एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 1,322 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या 20,019 हो गई। तमिलनाडु में 3,827 नए केस मिले, जो पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन सामने आ रहे चार हजार से अधिक मामलों की तुलना में कम हैं। 

केरल में 193 नए केस 

तमिलनाडु में अब तक 1,14,978 मरीज मिल चुके हैं। केरल में 193 नए केस मिले हैं, पिछले दिनों की तुलना में मामले कम हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 5,622 हो गई है। तेलंगाना में 1,831 नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 25733 हो गई है। कर्नाटक में संक्रमितों का आंकड़ा 25,317 पर पहुंच गया है। कर्नाटक सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को जोखिम भत्ता देने पर विचार कर रही है। गोवा में अब तक 1,813 केस मिले हैं।

गुजरात में 735 नए मामले

गुजरात में 735 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 36,858 हो गई है। 1,962 लोगों की अब तक मौत भी हुई है। लेकिन सक्रिय मामले 8,573 ही हैं, इनमें भी 69 गंभीर मरीज हैं। 26,323 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पुडुचेरी में 65 मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 1,009 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ता प्रकोप

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से हजार के आसपास नए मामले मिल रहे हैं। सोमवार को भी 929 नए केस मिले और आंकड़ा 28,636 पर पहुंच गया। मृतकों की संख्या 809 हो गई है। राजस्थान में 524 नए मरीज मिले हैं और संक्रमित 20,668 हो गए हैं। 456 नए मामलों के साथ ओडिशा में संक्रमितों का आंकड़ा 9,526 पर पहुंच गया है। बंगाल में अब तक 22,987, मध्य प्रदेश में 15,284, बिहार में 12,104, हरियाणा में 17,316, जम्मू-कश्मीर में 8,675 मामले अब तक सामने आए हैं।

पूर्वोत्तर में हालात स्थिर

पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले कम तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन तेजी से बढ़ भी नहीं रहे हैं। सोमवार को नगालैंड में 35, अरुणाचल में 10, मेघालय में आठ और मिजोरम में पांच नए केस सामने आए और इन राज्यों में कुल संक्रमित मामले बढ़कर क्रमश: 625, 269, 80 और 191 हो गए। असम में अब तक सबसे ज्यादा 11,736 और त्रिपुरा में 1,581 मामले मिल चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.