Move to Jagran APP

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के अधिकारों के लिए किये गए कार्य के लिए सत्यार्थी को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था।

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 03:10 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 03:10 PM (IST)
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

मुंबई। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी को वॉकहार्ट समूह की ओर से रविवार शाम आयोजित एक समारोह में वॉकहार्ट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। वॉकहार्ट समूह की तरफ से कैलाश सत्यार्थी और उनकी पत्नी सुमेधा कैलाश को सम्‍मानित करने के लिए राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय (National Museum of Indian Cinema) में एक समारोह का आयोजन किया गया था, जहां उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'द प्राइस ऑफ फ्री' की स्क्रीनिंग हुई। इस समारोह मेें विभिन्न क्षेत्रों की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।

prime article banner

भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के अधिकारों के लिए किये गए कार्य के लिए सत्यार्थी को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। इस मौके पर सत्यार्थी ने कहा, ‘कई हमलों और बर्बरता के बावजूद हर बच्चे को मुक्त कराने की अपनी प्रतिबद्धता से न ही हम कभी पीछे हटे और न ही कभी समझौता किया’। 'द प्राइस ऑफ फ्री' फिल्म करुणा, आशा और साहस को प्रदर्शित करती है और साथ ही जिम्मेदार उपभोक्तावाद के तहत बाल-श्रम मुक्त उत्पादन और आपूर्ति के लिए आवाज़ बुलंद करती है। साथ ही ये फिल्म कानून बनाने और उसे लागू करने वाली संस्थाओं को बच्चों के लिए किये जाने वाले कार्यों के प्रति शीघ्रता करने के लिए भी प्रेरित करती है।

ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता डेविस गुगेनहेम की सत्यार्थी के जीवन और काम पर बनी फ्री ऑफ द प्राइस नाम के इस वृत्तचित्र को 2018 में साल्ट लेक सिटी में हुए सनडांस फिल्म समारोह में ग्रैंड जूरी का पुरस्कार मिला था।You tube पर मौजूद इस डाक्यूमेंट्री को इसी साल मोंटे कार्लो फिल्म फेस्टिवल पीसजम अवॉर्ड भी मिला था।

इस मौके पर वॉकहार्ट समूह के अध्यक्ष और संस्थापक डॉ. हबिल खोराकीवाला ने बाल दासता को समाप्त करने और दुनिया भर में लाखों बच्चों के उनका अधिकार दिलाने के लिए आजीवन प्रतिबद्ध कैलाश सत्यार्थी को वॉकहार्ट लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के साथ सम्मानित किया।

समारोह में डॉ.हबिल खोरकीवाला के सुपुत्र डॉ. हुजैफा खोराकीवाला (जिन्हें डॉ. हूज़ के नाम से जाना जाता है ) ने कहा कि आज कैलाश सत्यार्थी को इस पुरस्कार से सम्मानित करते वक्त हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। सत्यार्थी हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हमारा समूह शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवा और हुनरमंदों के लिए काम करता है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम असहाय लोगों के लिए और अधिक कार्य करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.