Move to Jagran APP

देश के 23 राज्‍यों के 54 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई भी केस नहीं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश के 23 राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 54 जिलों में बीते 14 दिनों में कोरोना के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 04:54 PM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2020 05:28 PM (IST)
देश के 23 राज्‍यों के 54 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई भी केस नहीं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
देश के 23 राज्‍यों के 54 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई भी केस नहीं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे धीरे बढ़त मिलती नजर आ रही है। देश के 23 राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 54 जिलों में बीते 14 दिनों में कोरोना के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, राहत की बात यह भी है कि अब संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक लगभग 14.19 फीसद यानी 2,231 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

loksabha election banner

24 घंटे में 1334 नए मामले 

हालांकि परेशानी की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 मौतें हुई हैं। इससे साफ जाहिर है कि संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कुल 15,712 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 507 मौतें हुई हैं। पिछले 28 दिनों में पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई नया केस सामने नहीं आया है। 

हॉटस्‍पाॅट स्‍थानों के लिए कोई राहत नहीं 

अग्रवाल ने बताया कि देश में केवल कोरोना के इलाज के लिए 755 अस्पताल और 1,389 हेल्थ सेंटर्स हैं। इस तरह कुल मिलाकर देश में 2,144 केंद्र हैं जहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी उन इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी जो हॉटस्‍पाट के तौर पर चिह्नित किए जाएंगे। यही नहीं सिनेमा हाल्‍स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मॉल्‍स और धार्मिक स्‍थल भी तीन मई तक बंद रहेंगे। 

अब तक 3,86,791 टेस्‍ट किए

आईसीएमआर के रमन आर गंगा खेडकर ने बताया कि हमने अब तक 3,86,791 टेस्‍ट किए हैं। कल यानी शनिवार को ही 37,173 टेस्‍ट हुए। इनमें से 29,287 जांचें आईसीएमआर नेटवर्क की प्रयोगशालाओं में जबकि 7,886 निजी क्षेत्र की लैब्‍स में की गईं। गृहमंत्रालय की ओर से पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि वे कम्यूनिटी टेस्टिंग के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया कराएं।

मजदूरों के कार्यस्‍थल पर आने जाने की व्‍यवस्‍था हो 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह भी स्‍पष्‍ट किया गया कि ई-कॉमर्स द्वारा गैर जरूरी वस्‍तुओं की आपूर्ति पर लॉकडाउन अवधि यानी तीन मई तक रोक जारी रहेगी। यह भी बताया गया कि जिन इलाकों में कुछ गतिविधियों की कल यानी 20 अप्रैल से इजाजत दी गई है वहां भी सामाजिक दूरी, मास्‍क पहनने जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है। ग्रामीण इलाकों में कई गतिविधियों की इजाजत इसके‍ लिए जिलाधिकारियों को उद्योग समूहों के साथ मिलकर मजदूरों को राज्‍यों के भीतर ही उनके कार्यस्‍थल पर आने जाने की व्‍यवस्‍था करना चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.