Move to Jagran APP

NIA ने पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

एजेंसी ने गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक कानून अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अली के खिलाफ जिला न्यायाधीश अमरनाथ की अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Fri, 06 Jan 2017 04:56 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jan 2017 05:07 PM (IST)
NIA ने पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

नई दिल्ली, जेएनएन। NIA ने पिछले साल जुलाई में कश्मीर में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली पर लश्कर ए तैयबा के लिए काम करने और दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एजेंसी ने गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक कानून, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, हथियार कानून, विदेशी अधिनियम और भारतीय वायरलेस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अली के खिलाफ जिला न्यायाधीश अमरनाथ की अदालत में आरोप पत्र दायj किया है। वह अगस्त से न्यायिक हिरासत में है।

अदालती सूत्र के अनुसार आरोपपत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर में हाल की अशांति का सूत्रधार पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा ही है ।

जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सीमा पर तैनात पाकिस्तानी बलों की मदद से लश्कर ने पिछले साल गर्मियों के दिन से हथियारों से लैस आतंकवादियों को इस निर्देश के साथ भारत भेजा कि वे स्थानीय लोगों के साथ घुल-मिलकर अशांति पैदा करें तथा पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर हमला करें।

prime article banner

पढ़ें- जनरल रावत के बयान से बौखलाए पाक सेना प्रमुख ने दी भारत को यह धमकी

एआईए ने यह भी आरोप लगाया है कि अली ने साथियों की मदद से भारत की सुरक्षा एवं संप्रभुता को अस्थिर करने के वास्ते आतंकी हमले करने की साजिश भी रची थी। अली की जेब से मिली डायरी में दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर के कई शहरों के नाम हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अली लश्कर के कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षित है, उसकी डायरी में इन शहरों के नाम शामिल किया जाना संकेत करता है कि उसे दिल्ली समेत इन स्थानों पर आतंकवादी हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। एक विशेष अदालत ने ने 19 दिसंबर को अली की न्यायिक हिरासत 18 जनवरी तक के लिए बढ़ायी थी।

पढ़ें- मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के लिए टाटा संस की ईजीएम छह फरवरी को

अली केा 25 जुलाई को उत्तरी कश्मीर में हंदवाडा में कलामाबाद के मवार इलाके में यहामा गांव से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से तीन ए के 47 राइफल, दो पिस्तौल ओर 23000 रपये मिलने का दावा किया गया था। वह लाहौर में राइविंड के जहामा गांव का रहने वाला है। उसने कक्षा चौंथी में पढ़ाई छोड़ दी थी।

एनआईए के अनुसार अली ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर के कैंप में मानचित्र समझने, जीपीएस उपकरण चलाने समेत कई गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK