Move to Jagran APP

जनवरी 2023 तक 15 वर्ष की उम्र पाने वाले भी टीकाकरण के पात्र, केंद्र सरकार ने किया स्‍पष्‍ट, राज्‍यों को लिखा पत्र

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि जनवरी 2023 तक 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले भी 15 से 18 उम्र वर्ग के तहत कोविड रोधी वैक्‍सीन लगवाने के लिए पात्र हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 04:56 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 02:37 AM (IST)
जनवरी 2023 तक 15 वर्ष की उम्र पाने वाले भी टीकाकरण के पात्र, केंद्र सरकार ने किया स्‍पष्‍ट, राज्‍यों को लिखा पत्र
जनवरी 2023 तक 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले भी कोविड रोधी वैक्‍सीन लगवाने के लिए पात्र हैं।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार ने टीकाकरण के लिए पात्र किशोरों के लिए एक स्‍पष्टिकरण जारी किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission, NHM) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि पहली जनवरी 2023 तक 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले भी 15 से 18 उम्र वर्ग के तहत कोविड रोधी वैक्‍सीन के लिए पात्र हैं। विकास शील ने राज्‍यों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोर 15-18 वर्ष की श्रेणी में कोविड रोधी टीकाकरण के पात्र होंगे...

loksabha election banner

राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में विकास शील ने कहा कि वे सभी लाभार्थी जिनका जन्म वर्ष 2005, 2006 और 2007 में हुआ है यानी जो पहली जनवरी 2023 को 15 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं या प्राप्त कर रहे हैं... वे 15 से 18 वर्ष की श्रेणी में टीकाकरण के पात्र हैं। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वे सभी लाभार्थी जो 2004 या उससे पहले पैदा हुए हैं या जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक के हो चुके हैं या 18 साल के होने जा रहे हैं। वे 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र वर्ग के तहत टीकाकरण के पात्र हैं।

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी तक ऐसे 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां राष्ट्रीय औसत से अधिक का टीकाकरण कवरेज किया जा चुका है। यही नहीं 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किशोरों के टीकाकरण की कवरेज राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश में अब तक कोविड रोधी वैक्‍सीन की 163 करोड़ से ज्‍यादा डोज दी जा चुकी हैं। 88.98 करोड़ लोगों को पहली जबकि 69.52 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 97.03 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की प्रीकाशन डोज दी जा चुकी है। मालूम हो कि देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराकें दी गईं थी। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था।

पिछले साल ही पहली मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां थी। साल 2021 में ही एक अप्रैल से अभियान के अगले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया था। सरकार ने एक मई 2021 से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा और बढ़ा दिया था।

इसके बाद इस साल तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण शुरू किया गया। यही नहीं इसी साल 10 जनवरी से स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक दी जानी शुरू की गई। इस वर्ग में मतदान वाले पांच राज्यों में तैनात मतदानकर्मी और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को भी शामिल किया गया है। देश में ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने की कवायद के तहत एहतियाती खुराक दी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.