Move to Jagran APP

Domestic and International flight: अब फ्लाइट में सफर के दौरान मिलेगा खाना, नए नियम लागू

सरकार की तरफ से सभी एयरलाइन को पहले से पैक स्नैक्स (pre-packed snacks) भोजन और पेय पदार्थ को परोसने की अनुमति दी है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 12:22 PM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2020 04:15 PM (IST)
Domestic and International flight: अब फ्लाइट में सफर के दौरान मिलेगा खाना, नए नियम लागू
Domestic and International flight: अब फ्लाइट में सफर के दौरान मिलेगा खाना, नए नियम लागू

नई दिल्ली, प्रेट्र।  केंद्र सरकार ने सभी एयरलाइंस को सफर के दौरान यात्रियों को खाना परोसने की मंजूरी दे दी है। अब घरेलू उड़ानों (Domestic Flights Meals) में यात्रियों को प्री-पैक्ड स्नैक्स, मील और बेवरेजेस मिल सकेगा। सरकारी आदेश के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हॉट मील भी मिल सकेगा।इतना ही नहीं, सरकार की ओर से कोरोनावायरस की रोकथाम की दिशा में थोड़ी सख्ती भी की गई है। दरअसल डायरेक्ट्रोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री सफर के दौरान मास्क पहनने से इंकार करता है तो उसका नाम एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाई लिस्ट में भी डाला जा सकता है।

loksabha election banner

25 मई से सशर्त घरेलू सेवाएं शुरू

कोरोना संकट के मद्देनजर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। 25 मई से सशर्त घरेलू सेवाएं शुरू की गईं, इसमें यात्रियों को भोजन देने पर मनाही थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दूरी के समय को देखते हुए केवल प्री-पैक्ड ठंडा खाना और स्नैक्स दिया जा रहा था। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि एयरलाइंस घरेलू उड़ानों की यात्रा की अवधि को देखते हुए प्री-पैक्ड स्नैक्स, मील, प्री-पैक्ड बेवरेजेस दे सकती हैं।

यात्रा से पहले इन नियमों को भी जानें

इसमें कहा गया कि विमानन सेवाएं और चार्टर फ्लाइट के परिचालक अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्म भोजन और सीमित पेय परोस सकती हैं। मंत्रालय ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खाद्य या पेय पदार्थों को परोसते समय केवल एक बार उपयोग में आने वाली ट्रे, प्लेट और कटलरी का उपयोग किया जाना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि चालक दल के सदस्यों को भोजना या पेय परोसते समय हर बार नए दस्ताने पहनने होंगे। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान यात्रियों को उपलब्धता के आधार पर मनोरंजन प्रणाली का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से ही बंद

अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 23 मार्च से ही बंद हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान ही दूसरे देशों में जा रहे हैं। सरकार ने पिछले दिनों कुछ देशों के साथ एयर बबल के तहत भी उड़ानें शुरू की हैं।

एक दिन में एक लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा

गौरतलब है कि एक दिन में एक हजार से ज्यादा विमानों और एयरपोर्ट पर दो लाख से ज्यादा यात्रियों की संख्या के साथ एक दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बीते दिन बताया था कि एक दिन में 1000 से ज्यादा उड़ानों के संचालन के साथ और एयरपोर्ट पर दो लाख से ज्यादा यात्री मौजूद रहे। वहीं, देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.