Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी जा रही नेपाली नागरिक को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, गृह मंत्रालय ने बताई पूरी सच्चाई

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 09:52 PM (IST)

    दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी जा रही एक नेपाली नागरिक को रोका गया। गृह मंत्रालय ने बताया कि महिला के पास यात्रा के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। आप्रवासन अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच के बाद यह कार्रवाई की। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई और वे आगे की जांच में सहयोग कर रहे हैं।

    Hero Image

    जर्मनी जा रही नेपाली नागरिक को दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि जर्मनी जानेवाली नेपाली नागरिक शंभवी अधिकारी को आईजीआई एयरपोर्ट पर रोकने में भारतीय आव्रजन अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं थी। मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय संबंधित एयरलाइन अधिकारियों ने यात्री की वीजा वैधता पर सवाल उठाते हुए उसे विमान में चढ़ने से रोका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और एयरलाइन के बीच में भारतीय आव्रजन विभाग नहीं पड़ता। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि घटना को नेपाली नागरिकों के प्रति पक्षपात या भेदभाव के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है। भारतीय आव्रजन अधिकारियों का इस पूरे प्रकरण में कोई हस्तक्षेप नहीं था।

    भारत-नेपाल का रिश्ता

    गृह मंत्रालय के अनुसार, शंभवी अधिकारी काठमांडू से एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली पहुंचीं और आगे क़तर एयरवेज की उड़ान से बर्लिन जाने वाली थीं। एयरलाइन ने वीजा वैधता की जांच के बाद उन्हें बोर्डिंग से रोक दिया और वापस काठमांडू भेज दिया।

    बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने आगे के सफर के लिए भारतीय इमिग्रेशन से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती, यह एयरलाइन और यात्री के बीच का विषय होता है। मंत्रालय ने कहा, “भारत नेपाल के साथ अपने मजबूत संबंधों को महत्व देता है और यह भरोसा दिलाता है कि भारतीय अधिकारियों द्वारा नेपाली नागरिकों के प्रति किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाता।''

    'मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि...', पीएम मोदी ने तीजन बाई को किया फोन तो चौंक गया परिवार