Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने हरियाणा को दिए तीन बड़े तोहफे, दिल्ली समेत चार राज्यों को भी होगा लाभ

बल्लभगढ़ मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो रेल लाइन से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर हो गया है।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 07:54 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 10:20 PM (IST)
पीएम मोदी ने हरियाणा को दिए तीन बड़े तोहफे, दिल्ली समेत चार राज्यों को भी होगा लाभ
पीएम मोदी ने हरियाणा को दिए तीन बड़े तोहफे, दिल्ली समेत चार राज्यों को भी होगा लाभ

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के लोगों को तीन बड़ी परियोजनाएं समर्पित कीं। पीएम मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे और मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया, जिससे फरीदाबाद और दिल्ली के लोगों की यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी। इसके अलावा, पीएम ने यही से देश के पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया। यह विश्वविद्यालय पलवल जिले के दुधोला गांव में बनेगा।

loksabha election banner

देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय के निर्माण पर 989 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह विश्वविद्यालय 82.5 एकड़ में बनाया जा रहा है।

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के चालू होने से न केवल हरियाणा को लाभ मिलेगा, बल्कि राजस्थान, यूपी और कुछ हद तक दिल्ली के लोग भी लाभान्वित होंगे। केएमपी मार्ग पर 580 करोड़ रुपये की लागत आई है।  

तीनों परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर गांव में एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य में सत्तासीन पूर्व की कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने 9 साल आप को पीछे कर दिया। उन्होंने 12 साल लगा दिए, लेकिन परियोजना पूरी नहीं कर सके। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए केएमपी बनना था, पर झोली में डाले रहे इसे। 

कांग्रेस की सरकार ने किया जनता से धोखा
पीएम ने राज्य में सत्तासीन पिछली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। केएमपी एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बनता तो महज 1200 करोड़ ही खर्च होते, लेकि अब कई गुना खर्च करना पड़ा। पहले की सरकार में 59 पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ पाई थीं, हमने 4 साल में 1 लाख से भी अधिक पंचायताें को जोड़ दिया है।

दिल्ली को मिलेगी राहत
मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से अब दिल्ली को प्रदूषण से नहीं जूझना पड़ेगा। 

मोदी ने तीन शब्दों में बताया हरियाणा का मतलब 
रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लिया, वहीं उन्होंने कहा कि केएमपी हरियाणा के साथ एनसीआर के लिए भी सौगात है। उन्होंने कहा कि खुशी है कि 3 हजार करोड़ से अधिक की सौगात मिली है। हरियाणा की गौरव गाथा जग जाहिर है। हरियाणा का मतलब हिम्मत, जोश व हौसला होता है। 

प्रतिदिन बन रहे हैं 27 किमी हाईवे 
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में काम बड़ी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 27 किमी हाईवे बन रहा है, पहले 12 किमी काम होता है। योजनाओं का पूरा होना हमारे संकल्प की तस्वीर है। लोग वही, काम करने वाले भी वही पर लोगों की इच्छाशक्ति नहीं थी, इसीलिए काम धीमी गति से चल रहा था। 

बनाए जा रहे 100 से अधिक वाटर वे
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे में सुविधा भी बढ़ाई जा रही है, अब बिना इंजन की ट्रेन जल्द चलेगी। साथ ही उऩ्होंने कहा कि 100 से अधिक वाटर वे बनाए जा रहे हैं।

मोदी ने हरियाणा सरकार को सराहा
तीन बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि बल्लभगढ़ तक मेट्रो तथा विश्वकर्मा विश्व विद्यालय नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हिसार भी हवाई उड़ान योजना से जुड़ जाएगा। हरियाणा की सरकार रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें कौशल में माहिर बना रही है। 

उधर, पीएम मोदी ने बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन भी गुरुग्राम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस दौरान उद्घाटन की औपचारिकता बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पर भी निभाई गई, जिसमें केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

केएमपी की देखेंगे डॉक्यूमेंट्री
केएमपी को उम्मीदों का और प्रगति का एक्सप्रेस-वे माना जा रहा है। हरियाणा सरकार ने केएमपी पर पांच नए शहर बसाने का ब्लू प्रिंट बनाया है। इन्हें पंचग्राम का नाम दिया है। ये शहर गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे। इनमें सिंगापुर जैसी खूबियां होंगी। इन शहरों के विकास से जुड़ी एक तीन मिनट की एक फिल्म बनाई गई है जिसे प्रधानमंत्री को दिखाया जाएगा।

कुुंडली गाजियाबाद पलवल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) के उद्घाटन के महज छह माह बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कुंडली मानेसर पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे (केएमपी) जनता को समर्पित करेंगे। 6434 करोड़ रुपये की लागत से बने 135.65 किलोमीटर लंबे केएमपी मार्ग का 55 किलोमीटर लंबा पलवल से मानेसर तक का हिस्सा हरियाणा सरकार ने 15 जुलाई 2016 को पूरा कर जनता के लिए खोल दिया था। प्रधानमंत्री मोदी अब बकाया कुंडली से मानेसर मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को यातायात जाम और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था

  •   19 नवंबर सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे सभी प्रकार के भारी वाणिज्य वाहन जैसे ट्रक, ट्राला आदि को गुरुग्राम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें जिला की सीमा पर रोक दिया जाएगा।
  •   रैली स्थल की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के हैवी व हल्के कमर्शियल वाहनों के जाने पर प्रतिबंध था
  •  हीरो होंडा चौक से फरुखनगर, बादली, पटौदी रोड की ओर जाने वाले हैवी व हल्के कमर्शियल वाहनों के जाने पर प्रतिबंध था। 

शाम से ही शुरू हुई वाहनों की जांच
कार्यक्रम स्थल को जहां एसपीजी ने अपने कब्जे में ले रखा है, वहीं पुलिस ने रविवार शाम से ही वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। रैली स्थल पर जाने वाले मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच के अलावा पहले से खड़े वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस का प्रयास है कि आमजन को परेशानी न हो और सुरक्षा में कोई कोताही न हो पाए। वहीं रविवार का अंतिम रिहर्सल भी कर ली गई। मत्थे के लिए

इनके हाथों में सुरक्षा

  •  200 से अधिक एसपीजी के अधिकारी व जवान
  •  20 अफसर आइजी व एसपी रैंक के, 50 डीएसपी / एसीपी रैंक के, 150 इंस्पेक्टर समेत 4000 पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

बता दें, 2006 में कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को जाम व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली के पूर्व में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) और पश्चिम में केएमपी एक्सप्रेस वे की योजना बनाई। तब जुलाई 2009 तक इन दोनों मार्गों का दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 से पहले निर्माण पूरा होना था। मगर तत्कालीन सरकार केएमपी पर ही निर्माण शुरू करवा पाई और नवंबर 2014 तक आधा हिस्सा भी पूरा नहीं हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को मिलेगी यातायात जाम और प्रदूषण से राहत
प्रदेश में सतारूढ़ होने पर हरियाणा की भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 में इसे अपने हाथ में लिया। हरियाणा सरकार के उद्योग विभाग ने इस साल 27 मई को जनता के लिए खोले गए केजीपी एक्सप्रेस मार्ग की लागत 9428 करोड़ रुपये की तुलना में 2994 करोड़ रुपये कम लागत पर तैयार कराया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व और पश्चिम में बने केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस मार्ग से एनसीआर के शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा ही नहीं बल्कि हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश को सीधा फायदा होगा।

90 मिनट में पलवल से कुंडली
केएमपी एक्सप्रेस-वे के खुलने से पलवल से कुंडली का सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा होगा। अभी तक कुंडली जाने के लिए वाहनों को दिल्ली होकर गुजरना पड़ता था और पीक ऑवर में 3-4 घंटे तक समय लगता था।

रफ्तार पर रोक
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से दौड़े सकेंगे। उद्घाटन के बाद अगले कुछ महीने तक वाहनों की गति पर रोक रहेगी और सिर्फ 80 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की अनुमति होगी।

मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर होगा बल्लभगढ़
यहां पर बता दें कि सोमवार को बल्लभगढ़ मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो रेल लाइन से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर हो गया है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार सुबह गुरुग्राम के सुल्तानपुर स्थित ग्राम सचिवालय किया फरुखनगर के 50 बैड के नागरिक अस्पताल व सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर भी साथ रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.