मोदी ने की चीन के साथ रणनीतिक भरोसा बढ़ाने की वकालत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ रणनीतिक भरोसा ब़़ढाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सभी संबंधों को प्रोत्साहन देने के लिए सीमा पर शांति बनाए रखना जरूरी है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ रणनीतिक भरोसा ब़़ढाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सभी संबंधों को प्रोत्साहन देने के लिए सीमा पर शांति बनाए रखना जरूरी है।
पीएमओ से जारी बयान में कहा गया है कि चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष जनरल फान चांगलोंग के साथ मुलाकात में प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की। जनरल ने मोदी को भारत और चीन की सेनाओं के बीच ब़़ढते संबंध की जानकारी दी। मोदी ने दोनों देशों के बीच सैन्य साझीदारी मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया। उन्होंने भारत में 2016 में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में पीएलए नौसेना की भागीदारी का स्वागत भी किया।