नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में अपना एक वर्ष पूरा करने वाले है और इस दौरान उन्होंने अपने हर फैसले के पीछे अपने तर्क और तथ्य को सामने रखा। अपने इस एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री ने पहली बार किसी हिंदी समाचार पत्र का इंटरव्यू दिया और अपनी बातों को देश की जनता के सामने रखा।
भारत में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर खासे चर्चित रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर 'दैनिक जागरण' को दिये इंटरव्यू को शेयर किया और देश की जनता को बताया कि उन्होंने पहली बार किसी हिंदी अखबार को इंटरव्यू दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्विटर और फेसबुक पर उन्होंने लिखा कि 'हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण के साथ मेरा इंटरव्यू।' इसके साथ ही पीएम ने दैनिक जागरण के इंटरनेट एडिशन पर छपे उनके इंटरव्यू के लिंक को सबके सामने पेश किया।
प्रधानमंत्री सोशल नेटवर्किंग साइटों पर काफी सक्रिय रहते हैं और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 12 मिलियन से ज्यादा हैं, वहीं फेसबुक पर 28 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक करते हैं।
हम ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देतेः प्रधानमंत्री
Posted By: Sumit Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप