Move to Jagran APP

'न जेल जैसा इन्फ्रास्ट्रक्चर...न कैदियों जैसा व्यवहार', दुनिया की इन जेलों में लग्जरी जिंदगी जीते हैं अपराधी

Most Luxury Prison In The World दुनिया में ऐसी कई जेल हैं जिसका इन्फ्रास्ट्रक्चर किसी जेल की तरह नहीं बल्कि एक फाइव स्टार होटल की तरह दिखता है। वहीं इन जेलों में कैदियों के मनोरंजन के लिए हर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaPublished: Sun, 04 Jun 2023 05:05 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jun 2023 05:05 PM (IST)
'न जेल जैसा इन्फ्रास्ट्रक्चर...न कैदियों जैसा व्यवहार', दुनिया की इन जेलों में लग्जरी जिंदगी जीते हैं अपराधी
Most Luxury Prison In The World: दुनिया की इन जेलों में आलीशान जिंदगी जीतें हैं अपराधी

नई दिल्ली, प्रीति गुप्ता। Most Luxury Prison In The World: जेल का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की रूह फनाह हो जाती है। जब भी जेल का जिक्र आता है, आंखों  के सामने एक ऐसी इमेज बन जाती है जहां कैदियों को बस जरूरत की या फिर बेहद कम सुविधाएं मिलती हैं।

loksabha election banner

जेल में कैदियों को इसलिए ही रखा जाता है, जिससे अपराधियों को अपने गुनाहों का अहसास हो सके। वहीं, आपको यदि पता चले कि दुनिया में ऐसी कई जेल हैं, जहां कैद लोगों को एक फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वह जेल में अपने परिवार के साथ रह सकते हैं।

आपको ये सुनकर यकीन नहीं होगा। वास्तव में दुनिया में कई ऐसी जेल हैं जहां के कैदियों को 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इन जेलों में कैदियों का जीवन काफी ज्यादा बेहतर होता है। चलिए आज जानते हैं दुनिया की सबसे आरामदायक और सुख-सुविधाओं से लैस जेल के बारे में।

1. बैस्टॉय प्रिजन, नार्वे (Bastoy Prison, Norway)

  • नॉर्वे की बैस्टॉय आईलैंड में स्थित बैस्टॉय प्रिजन दुनिया की सबसे आलीशान जेल में से एक है। इस जेल में यदि कैदी एक बार आ जाते हैं तो वह फिर इससे बाहर नहीं जाना चाहते हैं।
  • यहां पर कैदी को सजा का अहसास नहीं कराया जाता है बल्कि सजा को ही रिइन्वेंट किया जाता है। बैस्टॉय प्रिजन में कैदियों की पहरेदारी करने वाले गार्ड के पास हर समय बंदूक नहीं रहती है।

  • यह सबसे कम सुरक्षा वाली जेल है। इस जेल में 100 से अधिक कैदी रहते हैं। यहां कैदियों के लिए मनोरंजन की सभी चीजें उपलब्ध है।
  • यहां कैदी टेनिस खेलने से लेकर घुड़सवारी, मछली पकड़ना और यहां तक की सनबाथ भी ले सकते हैं। कैदियों को जेल के अंदर नहीं बल्कि कॉटेज में रखा जाता है।
  • यहां के कैदियों को सुविधाओं से लैस और वुडन केबिन दिए जाते हैं। इस जेल में लाइब्रेरी, चर्च, स्की एरिया, सॉकर पिच, बीच आदि बहुत कुछ है।

2. एचएमपी एडिवेल, स्कॉटलैंड (HMP Addiewell, Scotland)

  • एचएमपी एडिवेल जेल स्कॉटलैंड के दक्षिणी इलाके में स्थित है। इस जेल का प्रबंधन Sodexo Justice Services करती हैं।
  • यहां रहने वाले कैदियों को सभी आलीशान सुविधाएं तो मिलती ही है, इसी के साथ वह यहां रहकर कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं। इस जेल को शिक्षण जेल भी माना जाता है।
  • एचएमपी एडिवेल के कैदियों को एक अच्छा इंसान बनाने की पूरी कोशिश की जाती है। यहां रहने वाले कैदियों को एक सप्ताह में करीब 40  घंटे तक उत्पादक कौशलता की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • इस ट्रेनिंग को देने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यही है कि जेल से बाहर निकलने के बाद कैदी आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें। साथ ही वह एक अच्छा जीवन जी सकें।

3.ओटागो करेक्शन फैसिलिटी, न्यूजीलैंड (Otago Corrections Facility, New Zealand)

  • ओटागो करेक्शन फैसिलिटी जेल न्यूजीलैंड में स्थित है। न्यूजीलैंड के इस जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, लेकिन यहां रहने वाले कैदियों को सभी सुख-सुविधाओं से लैस कमरे मिलते हैं।
  • न्यूजीलैंड की इस जेल में भी कैदियों को एक अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है। एचएमपी एडिवेल जेल की तरह ही यह जेल भी कैदियों के लिए शिक्षा देने वाली जेल की तरह ही काम करती है।
  • जेल के प्रशासन की यह कोशिश होती है कि यहां से निकलने वाला हर कैदी किसी न किसी एक्टिविटी में एक्सपर्ट हो जाए। ताकि जेल से बाहर आने के बाद उसे नॉर्मल लाइफ जीने में मदद मिले।

  • इस जैल में रहने वाले कैदियों को  इंजीनियरिंग, डेयरी फार्मिंग और खाना पकाने की ट्रेनिंग दी जाती है। बाहर निकलने पर कैदी एक सामान्य नागरिक की तरह ही जीवन जी सकें।
  • ओटागो करेक्शन फैसिलिटी जेल में शिक्षा भी है तो लग्जरी सुविधाएं भी हैं, जो कैदियों को यह अहसास ही नहीं होने देती है कि वे किसी कैदखाने में हैं।
  • इस जेल में सेल फोन जैमर, माइक्रोवेव सेंसर, इलेक्ट्रिक फेंस और विजिटर्स के लिए एक्स-रे जैसी सुरक्षा हैं।
  • अगर जेल में कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो यहां रहने के लिए आरामदायक कमरों और पर्सनल टीवी जैसी सुविधाएं दी जाती है।

4. जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया (Justice Center Leoben, Austria)

  • जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल दुनिया की फाइव स्टार जेल में से एक है। यह ऑस्ट्रिया में स्थित है। इस जेल को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट जोसेफ होहेंसिन्न ने डिजाइन किया था। इस जेल में लगभग 205 कैदी रहते हैं।
  • जस्टिस सेंटर लियोबेन में कैदियों को वो सारी सुविधाएं दी जाती हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में उपलब्‍ध होती हैं। इस जेल में स्पा, जिम और कई तरह के इंडोर गेम की सुविधाएं दी जाती है।
  • इस जेल की सेल भी दुनिया की दूसरी जेलों से बिल्कुल अलग हैं। जस्टिस सेंटर लियोबेन का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बेहद खूबसूरत है।

  • इस जेल की हर सेल में एक पर्सनल बाथरूम, एक किचन और टीवी की सुविधा से युक्‍त एक लिविंग रूम है। जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल परिसर में दो शिलालेख स्थापित है।
  • एक शिलालेख पर अमेरिका की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र से लिया गया वाक्‍य लिखा है कि हर इंसान आजाद पैदा होता है और वो सब एक समान गरिमा और जीवन के हकदार होते हैं।
  • दूसरे शिलालेख पर लिखा है कि प्रत्येक व्यक्ति जो अपनी आजादी से वंचित हैं, उसके साथ भी उसके मूलभूत गौरव और सम्मान के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए।

5.अरेंजुएज जेल (Aranjuez Prison, Spain)

  • स्पेन में स्थित अरेंजुएज जेल एक परिवार की महत्ता को बखूबी समझती है। यही वजह है कि इस जेल को फैमिली जेल भी कहा जाता है।
  • अरेंजुएज जेल इस समस्या को बखूबी समझती है जब छोटे बच्चों के माता-पिता को कैद कर लिया जाता है तो कैसे एक परिवार टूट जाता है, इसलिए इस जेल में कैदी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • इस जेल में आमतौर पर वह कैदी रहते हैं जो या तो सिंगल पेरेंट्स हैं या बच्चों के पेरेंट्स केवल पति-पत्नी ही हैं।

  • इस दौरान बच्चे जेल में अपने बंद माता-पिता के साथ तब तक रह सकते हैं जब तक वो सुबह और शाम की रोल कॉल पर न  हो। यह जेल मानवता का पूर्ण रूप से परिचय देता है।
  • जिन कैदियों के बच्चे छोटे हैं, वो अपने परिवार के साथ यहां रह सकते हैं। बच्चों के लिए पार्क से लेकर स्कूल तक की सुविधा है।
  • इस जेल में क्रब्स, दीवारों पर डिज्नी के आंकड़े और बच्चों के खेलने की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। कैदी अपने पेरंटहुड से वंचित ना रह जाए, इसका ध्यान रखा जाता है।

6.जेविए ह्लसबयूटेल प्रिजन (JVA Fuhlsbuettel Prison, Germany)

  • जेविए ह्लसबयूटेल प्रिजन जर्मनी के हैम्बर्ग में स्थित है। साल 2011 में इस जेल के इन्फ्रास्ट्रक्चर का कायाकल्प किया गया था। इस जेल को लग्जरी सुविधाओं से लैस किया गया था।
  • जिसके बाद ये किसी 5 स्टार होटल से काम नहीं दिखती है। इस जेल में बड़े- बड़े कमरे हैं।
  • वहीं, यहां पर कैदियों को साफ सुथरे बेड, सोफे, शॉवर, शौचालय और कपड़े धोने की मशीनें की सुविधा दी जाती है।
  • हैरानी की बात तो यह है कि जेविए ह्लसबयूटेल प्रिजन में कैदियों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम भी है। यहां पर कई और फैसिलिटी भी मौजूद हैं।

7. चैंप-डॉलन प्रिजन (Champ-Dollon Prison)

  • चैंप-डॉलन प्रिजन स्विट्जरलैंड में स्थित है। यह जेल भी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। यहां पर रहने वाले लोगों को सभी आरामदायक सुविधाएं मिलती हैं।
  • साल 2008 से पहले चैंप-डॉलन प्रिजन को दुनिया की सबसे खराब जेल में से एक माना जाता था, लेकिन इसका ऐसा कायाकल्प हुआ कि यह जेल अब आलीशान जेल में से एक मानी जाती है।
  • साल 2011 में जिनेवा की सरकार ने इसे पुनर्निमित किया था। साल 2011 में जिनेवा जेल में एक नए विंग और नवीनीकरण में 40 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर इसे दोबारा बनाया गया था।
  • इस जेल में हर क़ैदी को पर्सनल रूम समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.