थप्पड़ मारा, स्टील को बोतल फेंकी और... मुंबई में नहीं थम रही राज ठाकरे की गुंडागर्दी; अब कोचिंग सेंटर हेड पर हमला
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने कल्याण में एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख पर हमला किया। वायरल वीडियो में गुंडे फीस लेने के बाद क्लास न लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। पहले थप्पड़ मारा गया फिर स्टील की बोतल और लकड़ी की पट्टिका फेंकी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज ठाकरे की एमएनएस के गुंडे आए दिन हंगामा करते नजर आ जाते हैं। ताजा घटनाक्रम में एमएनएस के गुंडों ने मुंबई के पास एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख पर हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ढाई मिनट के वीडियो में एमएनएस के तीन कार्यकर्ता सिद्धार्थ सिंह चंदेल (कोचिंग सेंटर के हेड) के सामने बैठे नजर आते हैं। सिद्धार्थ का कोचिंग सेंटर कल्याण में है। गुंडों ने आरोप लगाया कि चंदेल फीस तो मोटी लेते हैं लेकिन क्लास नहीं लेते। वीडियो में चंदेल मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई देते हैं और वो गुंडों को शांत कराने की कोशिश भी करते हैं।
और जब बिगड़ जाता है मामला
लेकिन ये मामला उस वक्त बिगड़ जाता है जब एक गुंडा उन्हें थप्पड़ मार देता है और फिर दूसरा उन पर स्टील की बोतल फेंक देता है। हैरान चंदेल फिर से उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हैं तो इतने में तीसरा गुंडा उनके ऊपर लकड़ी की पट्टिका फेंक देता है। वीडियो में कमरे के अंदर कुछ लड़कियां भी बैठी दिखाई देती हैं, जिनमें से एक अपने मोबाइल से वीडियो बना रही है।
चंदेल को चारों ओर से गुंडों ने घेरा
इस समय तक एमएनएस के गुंडे धमकी भरे अंदाज में चंदेल की टेबल के चारों ओर पहुंच जाते हैं। इनमें से एक गुंडा चंदेल को धमकाते हुए भी दिखाई देता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे के गुंडों ने इस तरह की कोई हरकत की है। इससे पहले मराठी भाषा को लेकर कई लोगों को मारा पीटा गया। मुंबई के मीरा रोड में एक दुकानदार और विक्रोली में एक अन्य दुकानदार के साथ मारपीट की गई।
इन घटनाओं पर न तो राज ठाकरे और न उनकी पार्टी की तरफ से माफी मांगी गई। बल्कि राज ठाकरे ने इन हमलावरों का बचाव करते हुए उनकी तारीफ की है। और उनकी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर राज ठाकरे की आलोचना की गई तो और अधिक हमले और हिंसा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।