कर्नाटक, एजेंसी। MIT Teacher Calls Student Kasab: कर्नाटक के उडुपी में मणिपाल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने छात्र को आतंकी कसाब के नाम से बुलाया, जिसके बाद छात्र ने प्रोफेसर के आपत्तिजनक भाषा पर विरोध जताया। छात्र के विरोध करने पर प्रोफेसर ने माफी भी मांगी थी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना बहुत दिनों पहले का है लेकिन संस्थान ने 28 नवंबर को इस मामले पर संज्ञान लिया और प्रोफेसर को किसी भी क्लास में पढ़ाने से मना कर दिया। जिस प्रोफेसर ने छात्र को आंतकी कसाब कहकर बुलाया है वो एमआइटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
मणिपाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा छात्र को कसाब कहने पर कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि 'लगभग हर रोज रावण, शकुनि जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है। यहां तक कि विधानसभा में भी हम कई बार इस तरह की बात कर चुके हैं। यह कोई मुद्दा नहीं बनता। लेकिन जब आप कसाब के बारे में बोलते हैं तो यह एक मुद्दा बन जाता है।' शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, 'शिक्षक को ऐसा नहीं कहना चाहिए था लेकिन यह सिर्फ राजनीति है।'
Assam Ragging Case: असम मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को किया गया सस्पेंड
भाजपा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिया बयान
संबित पात्रा ने कहा कि 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रावण कहा, एक पीएम और गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है। यह हर गुजराती का अपमान है।'
'सुरक्षाबलों ने सभी चुनौतियों का दिया मुंहतोड़ जवाब', AFFD CSR कॉन्क्लेव में बोले राजनाथ सिंह