Move to Jagran APP

बसों में लेडीज सीट पर बैठना पड़ेगा महंगा, देना होगा जुर्माना

महिलाओं की सुरक्षा के लिए ओडिशा में यह फैसला लिया गया है कि उनके लिए आरक्षित सीटों पर बैठने वाले पुरुषों को जुर्माना देना होगा।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 05:30 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 05:30 PM (IST)
बसों में लेडीज सीट पर बैठना पड़ेगा महंगा, देना होगा जुर्माना
बसों में लेडीज सीट पर बैठना पड़ेगा महंगा, देना होगा जुर्माना

भुवनेश्‍वर, प्रेट्र। सिटी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में अहम फैसला लिया गया है। इसके तहत महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर बैठने पा पुरुष यात्रियों को जुर्माना देना होगा। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि भुवनेश्‍वर-कटक, पुलिस कमिश्‍नर (Commissionerate of Police) के साथ स्‍थानीय बस एसोसिएशन के पांच प्रतिनिधियों (Bus Owners Associations) व स्‍पेशल पुलिस ऑफिसर (special police officers) की बैठक पुलिस भवन में मंगलवार को हुई जिसमें यह फैसला लिया गया।

loksabha election banner

एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फैसला बसों में चलने वाली महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। उन्‍होंने आगे कहा कि हमेशा इस तरह की घटनाएं होती हैं जिसमें बसों में यात्रा के दौरान महिलाओं का शोषण किया जाता है। फिलहाल जुर्माने की राशि निश्‍चित नहीं की गई है। बैठक में यह भी कहा गया कि महिला यात्रियों के लिए जल्‍द ही एक इमर्जेंसी टोल फ्री नंबर लाया जाएगा जिसपर उन्‍हें जरूरत पड़ने पर मदद मुहैया कराई जाएगी।

पुलिस कमिश्‍नर के आधिकारिक ट्विटर पोस्‍ट पर कहा गया है कि महिला यात्रियों के खिलाफ हिंसा को देखते हुए पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट में नई शुरुआत की गई है। CRUT को इसके लिए शुक्रिया।

इस बीच कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) ने बुधवार को फैसला लिया कि मो बस सर्विस में अगले दो माह तक किराया कम ही रहेगा। दिसंबर में AC बस किराए को 38 फीसद घटा दिया गया था जो मार्च 31 तक रहेगा। यह जानकारी CRUT की जनरल मैनेजर दीप्‍ति महापात्र ने दिया।

उन्‍होंने आगे कहा कि दिसंबर में एसी बसों के यात्रियों में 22 फीसद का इजाफा हुआ। नवंबर में 4.3 लाख लोगों ने AC Mo Bus में यात्रा की, दिसंबर में 5.5 लाख लोगों ने। 27 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, 4.7 लाख लोग एसी बसों में यात्रा करते हैं।’ CRUT ने निर्णय लिया है कि फ्लीट में 189 और बसों को जोड़ा जाएगा। हमारी 189, 50 बसें इलेक्‍ट्रिक बसें होंगी।

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: ओडिशा में लगे देश विरोधी नारे; 30 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में

Bharat Bandh in Pune : पुणे में CAA और NRC का विरोध, 250 प्रदर्शनकारी हिरासत में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.