Move to Jagran APP

ईधन कुशलता के कारण नियो विमानों के मोहजाल में फंस गई एयरलाइनें

एयरबस के ए320 नियो विमान नैरो बॉडी के ऐसे विमान हैं जिन्हें इनके शार्क जैसे डैनो के अलावा कम ईधन खपत के कारण पहचान मिली थी।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Sun, 18 Mar 2018 06:58 PM (IST)Updated: Sun, 18 Mar 2018 07:11 PM (IST)
ईधन कुशलता के कारण नियो विमानों के मोहजाल में फंस गई एयरलाइनें
ईधन कुशलता के कारण नियो विमानों के मोहजाल में फंस गई एयरलाइनें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। किफायत के लोभ में अनेक एयरलाइने एयरबस के ए320-नियो विमानों के मोहजाल में फंस गई। इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और विस्तारा सभी ने ईधन दक्ष इंजनों के कारण नियो विमानों का चयन किया था। लेकिन बीच आकाश में धोखा देने के कारण वही इंजन अब सबके लिए मुसीबत बन गए हैं।

loksabha election banner

एयरबस के ए320 नियो विमान नैरो बॉडी के ऐसे विमान हैं जिन्हें इनके शार्क जैसे डैनो के अलावा कम ईधन खपत के कारण पहचान मिली थी। ये दोनो विशेषताएं इन्हें इस श्रेणी के दूसरे विमानों के मुकाबले अधिक किफायती बनाती हैं। विशेषकर इनमें लगे प्रैट एंड ह्विटनी कंपनी के प्योर पावर पीडब्लू1100जी-जेएम इंजन और सीएफएम कंपनी के लीप-1ए इंजन की विशेष रूप से तारीफ की गई थी।

इस बीच जब भारतीय विमानन क्षेत्र का विस्तार हुआ और एयरलाइनों में प्रतिस्पद्र्धा बढ़ी तो ने सभी ने किफायती विमानो की तलाश शुरू कर दी। चूंकि नियो विमान इस जरूरत को पूरा करते थे, लिहाजा कई एयरलाइनों ने हड़बड़ी में इनके आर्डर दे डाले। इंडिगो के पास अभी 162 विमान हैं। इनमें 32 विमान ए320 नियो श्रेणी के हैं। जबकि 373 नियो विमानों के उसने आर्डर दे रखे हैं। इसके अलावा उसने 25 एयरबस ए321 नियो एलआर विमानों के आर्डर भी दिए हुए हैं।

गो एयर : गो एयर के पास 13 ए320-नियो विमान हैं। जबकि 131 नियो विमानों के उसने आर्डर दे रखे हैं। गो एयर ने 2011 में 72 नियो विमानों के आर्डर दिए थे। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण एयरबस 2016 से इनकी डिलीवरी शुरू कर सकी। इसके बावजूद जुलाई 2016 में गो एयर ने एयरबस को 72 नियो विमानों का आर्डर और दे दिया। इनकी डिलीवरी 2019 से शुरू होगी। इस प्रकार गो एयर कुल 144 नियो विमान खरीदने वाली है।

एयर इंडिया : एयर इंडिया के बेड़े में भी 15 विमान एयरबस ए320 नियो श्रेणी के हैं। उसके पास कुल 118 विमान है। इनमें एयरबस ए320-नियो, एयरबस ए319-100, ए320-200 तथा एयरबस ए321-200 के अतिरिक्त विभिन्न किस्म के बोइंग विमान शामिल हैं।

विस्तारा : इसके 20 विमानो के बेड़े में अभी 5 एयरबस ए320-नियो श्रेणी के पांच और ए320-200 श्रेणी के 15 विमान शामिल हैं।

जेट, स्पाइसजेट ने नहीं खरीदे 

जेट के पास 119 विमान हैं जबकि 85 विमानों का आर्डर दे रखे हैं। लेकिन इनमें एक भी नियो विमान नहीं है। स्पाइसजेट के बेड़े के सारे 57 विमान बोइंग या बंबार्डियर के हैं तथा आर्डर किए गए 180 विमानों में भी एयरबस का कोई विमान शामिल नहीं है। एयरएशिया इंडिया के 16 विमान एयरबस ए320-200 श्रेणी के हैं और इसी श्रेणी के चार विमानों के आर्डर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.