मंगलुरु, एजेंसी। मंगलुरु पुलिस ने शहर में मोरल पुलिसिंग के हाल के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर कॉलेज के एक छात्र को उसकी एक सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने के लिए बस से बाहर खींचने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुरथकल के प्रकाश और मुथु तथा असइगोली के राकेश के रूप में हुई है। ऐसा संदेह है कि ये आरोपी एक हिंदुत्व समूह के सदस्य हैं।
पीड़ित रशीम उमर ने यहां कादरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसे मार देंगे।
यह घटना 24 नवंबर को शहर में नंथूर के पास हुई थी।
यह भी पढ़ें- क्या है मतांतरण, कैसे और किन लोगों को बनाया जा रहा निशाना; सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- केंद्र गंभीरता से ले
यह भी पढ़ें- क्लीन-ए-थान अभियान को दिखाई हरी झंडी, जैकी श्राफ और अमृता फणडवीस सहित शामिल हुए कई लोग