पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार हिंदू परिवारों में बांटेगी गाय
पशु संसाधन विकास मंत्री स्वपन देबनाथ ने बताया कि सरकार यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लेकर आई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से चर्चा में हैं। मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली ममता बनर्जी ने इस बार हिंदुओं को खास तोहफा देने का एलान किया है। ममता सरकार ने उन ग्रामीण इलाकों में हर परिवार को एक गाय देने का फैसला लिया है जहां अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं।
पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वपन देबनाथ ने बताया कि सरकार यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लेकर आई है। सरकार के इस फैसले से राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। देबनाथ के मुताबिक ग्रामीण परिवारों में गाय वितरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। गाय वितरण के इस कार्यक्रम को अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में तृणमूल सरकार के कार्यकाल में दुग्ध उत्पादन में 16 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इस फैसले को हिंदू वोट के लिए किए जाने से उन्होंने इन्कार किया। देबनाथ ने कहा कि इस फैसले को पंचायत चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, हम अपनी योजना के अनुसार ही लोगों को गाय देने का काम करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पशु वितरण कार्यक्रम की शुरुआत बीरभूम जिले से की जाएगी, जहां सरकार की ओर से 2000 गाय बांटे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।