Move to Jagran APP

PM Modi से माली ने की 44 दिनों की मजदूरी दिलवाने की मांग, Republic Day पर मिला था विशेष आमंत्रण

Gardener demands to PM Modi गणतंत्र दिवस परेड देखने इस बार कई श्रमिकों को सरकार द्वारा विशेष निमंत्रण दिया गया था। ये सभी सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य और इंडिया गेट के आसपास रखरखाव गतिविधियों में लगे थे। इसी में से एक ने पीएम से खास मांग की है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Fri, 27 Jan 2023 03:53 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:53 PM (IST)
PM Modi से माली ने की 44 दिनों की मजदूरी दिलवाने की मांग, Republic Day पर मिला था विशेष आमंत्रण
Gardener demands to PM Modi पीएम से माली की विशेष मांग।

नई दिल्ली, एजेंसी। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की परेड को देखने के लिए दर्शक दीर्घा की पहली लाइन में इस बार कई श्रमिकों को विशेष तौर पर आमंत्रित कर बिठाया गया था। सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य और इंडिया गेट के आसपास और कर्तव्य पथ के रखरखाव गतिविधियों में लगे कई श्रमिकों और मजदूरों को परेड में भाग लेने के लिए विशेष पास प्रदान किए गए थे। इनमें से एक पेशे से माली सुख नंदन भी थे। सुख नंदन पीएम मोदी (Gardener Demands to PM Modi) को पास से देखकर काफी खुश तो हुए, लेकिन उन्होंने पीएम से अब एक खास अपील की है।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने किया था अभिवादन

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के रहने वाले नंदन से प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़े के करीब जाकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया था, जिससे वे काफी खुश हैं। 44 वर्षीय माली ने कहा, मैं समारोह का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे विशेष मेहमानों के बीच चुना जाएगा।"

'मजदूरी दिलवा दें पीएम'

माली से जब पूछा गया कि अगर उन्हें पीएम से बात करने का अवसर मिलता तो वे क्या पूछते। उन्होंने कहा, ''मेरे आखिरी ठेकेदार ने 44 दिनों के काम के लिए मजदूरी देने से इनकार कर दिया था और मैं अब पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि वे मुझे मेरी मजदूरी दिलाने में मदद करें।'' बता दें कि नंदन पिछले दो महीने से इंडिया गेट स्थित बागवानी विभाग में कार्यरत थे। इससे पहले, वह एक ठेकेदार के तौर पर आंध्र भवन में कार्यरत थे।

अस्थायी टेंट में दो बच्चो साथ रहते हैं नंदन

नंदन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंडिया गेट के पास अस्थायी टेंट में रहते हैं। माली ने कहा कि मेरे पास उपस्थिति रजिस्टर की एक प्रति है जो साबित करती है कि मैं उन 44 दिनों में मौजूद था, इसके बावजूद, ठेकेदार मेरा वेतन देने को तैयार नहीं है। नंदन ने कहा कि मैंने भी अब ठेकेदार का ब्रश कटर वापस करने से इनकार कर दिया है और उसे कहा है कि जब तक वह मेरा बकाया नहीं चुकाएगा, मैं ब्रश कटर वापस नहीं करूंगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.