Assam: गोलाघाट के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू; कोई हताहत नहीं
गोलाघाट जिले में सोमवार की शाम को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में भीषण आग लग गई। घटना के बाद एनआरएल के अग्नि और सुरक्षा विभाग के कर्मी और दमक ...और पढ़ें

असम, एएनआई। असम के गोलाघाट जिले में सोमवार की शाम को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में भीषण आग लग गई। घटना के बाद एनआरएल के अग्नि और सुरक्षा विभाग के कर्मी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Assam | A major fire broke out at Numaligarh Refinery Limited (NRL) in Golaghat district earlier in the evening. Following the incident, the personnel of the fire & safety department of NRL and fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/o6bz38Lq4q
— ANI (@ANI) May 29, 2023
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) की जनरल मैनेजर (एचआर) काजल सैकिया ने बताया कि एनआरएल की हाइड्रोक्रैकर यूनिट में आग लग गई थी। हमारे दमकल और सुरक्षा विभाग के कर्मचारी तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गए। अब आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।