Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से बोला था नहीं बचेंगे अब्बू-बब्बू और बाबी, देर रात छब्बू गिरफ्तार

भूमाफिया पर की जा रही कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने खजराना थाने में कुख्यात भूमाफिया बब्बू-छब्बू सहित नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। आरोपित छब्बू को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 08:17 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:17 AM (IST)
मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से बोला था नहीं बचेंगे अब्बू-बब्बू और बाबी, देर रात छब्बू गिरफ्तार
शिवराज ने मंच से घोषणा की थी कि कोई अब्बू, बब्बू, छब्बू और बाबी नहीं बचेंगे।

इंदौर, जेएनएन। भूमाफिया पर की जा रही कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने खजराना थाने में कुख्यात भूमाफिया बब्बू-छब्बू सहित नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। आरोपित छब्बू को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बब्बू पर पहले ही जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में मंच से घोषणा की थी कि कोई अब्बू, बब्बू, छब्बू और बाबी नहीं बचेंगे। बुधवार देर रात न्याय नगर संस्था के मामले में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम द्वारा दिए गए आवेदन पर नौ आरोपितों मोहम्मद सुलतान उर्फ बब्बू, शाबिर खान उर्फ छब्बू, राजेश सेंगर, अरविंद सेंगर, अकरम खान, सज्जाद हुसैन, इमरान, समीर शेख और न्याय नगर संस्था के संचालक नितिन सिद्ध के खिलाफ धोखाधड़ी सहित पांच धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

पुलिस के अनुसार एमआर-10 पर न्याय विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा न्याय नगर एक्सटेंशन कालोनी काटी गई थी। यहां पर विवेक गंगराड़े और एजाज मंसूरी ने प्लाट लिए थे। ये प्लाट संस्था के अध्यक्ष धर्मराज नागर से लिए थे। जिसकी रजिस्ट्री भी पंजीयन कार्यालय से करवाई गई थी। पर इनके प्लाट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। विवेक और एजाज ने पुलिस को बताया कि जब वे लोग संस्था के अध्यक्ष नितिन सिद्ध के पास गए तो उन्होंने भी कुछ कार्रवाई नहीं की। हमें कुछ गुंडों ने घमकाया जो बब्बू, छब्बू और राजेश सेंगर सहित अन्य लोगों के साथी थे।

बाद में हमें पता चला कि प्लाट को सरस्वती नगर का हिस्सा बताकर नोटरी पर बेच दिया गया है। तहसीलदार की जांच में भी यह बात साबित हो गई। मामले में एफआइआर होने के बाद बुधवार देर रात छब्बू को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि एसआइटी ने आरोपित राजेश सेंगर सहित कुछ अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया है।

करोड़ों की कोठियां टूटी तो टूटे--फूटे मकान में रह रहे थे 

बब्बू-छब्बू कुछ माह पहले ही जिला प्रशासन की नजरों में आ चुके थे। तब भी इन पर ताब़़डतो़ड़ कार्रवाई हुई थी। उस समय खजराना में स्थित इनके करोड़ों के आलिशान घरों को जिला प्रशासन की टीम ने ढहा दिया था। बुधवार रात छापे में छब्बू को जब गिरफ्तार किया तो वह एक टूटे--फूटे मकान में रह रहा था। बाबी पर भी कार्रवाई की तैयारी : मुख्यमंत्री से फ्री हैंड मिलने के बाद पुलिस ने भूमाफिया बाबी छाब़़डा पर शिंकजा कसने की तैयारी कर ली है। देर रात तक अफसर उसके खिलाफ दस्तावेज छानते रहे। उसके खिलाफ पूर्व में हुई शिकायतों को तलाशा जा रहा है। जल्द ही उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.