Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: मप्र में नशे की गतिविधियों पर लगेगी रोक, नियंत्रण पाने के लिए बनेगी आबकारी नीति

मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में राज्य स्तरीय नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि नशे को नियंत्रित करने के लिए ऐसी आबकारी नीति बनाई जाएगी जिससे शराब को प्रोत्साहन भी न मिले और पीने वालों को भी कोई परेशानी न हो।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaPublished: Mon, 03 Oct 2022 04:05 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 04:05 AM (IST)
Madhya Pradesh: मप्र में नशे की गतिविधियों पर लगेगी रोक, नियंत्रण पाने के लिए बनेगी आबकारी नीति
शिवराज सिंह चौहान ने नई आबकारी नीति बनाने की बात कही।

भोपाल, जेएनएन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का काम सड़क, पुल-पुलिया बनाना ही नहीं, इंसान की जिंदगी बचाना भी है। मध्य प्रदेश में नशे की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ऐसी आबकारी नीति बनाई जाएगी, जिससे शराब को प्रोत्साहन भी न मिले और न पीने वालों को कोई परेशानी हो। उन्होंने कहा कि ड्रग्स और अवैध गतिविधियां सख्ती से नियंत्रित की जाएंगी। मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से सीएम ने कहा कि दीदी आप मेरी प्रेरणा हो। आज आपके भाई के रूप में मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशामुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, श्रीरामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश पटेल, देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. चिन्मय पंड्या और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डा. अशोक वाष्णेय सहित अन्य शामिल थे।

prime article banner

मप्र आदर्श राज्य बनेगा

उमा कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुझे भरोसा है कि मप्र नशा मुक्ति में भी माडल राज्य बनेगा। इस आंदोलन के पीछे मेरी कोई राजनीतिक महात्वाकांक्षा नहीं है। मैंने शराब दुकान पर पत्थर मारकर अपराध किया था। शिवराज जी ने मेरी बातों को सम्मान दिया। मैंने कहा, दो अक्टूबर को कार्यक्रम होगा। आप करोगे या मैं करूं। उन्होंने खुद करना स्वीकारा।

मैंने पिता के नशे के खिलाफ पहला आंदोलन किया : बाबा रामदेव

कार्यक्रम के विशेष अतिथि योगगुर बाबा रामदेव ने कहा कि गांवों में खेल शुरू होंगे तो बच्चे नशा से बचेंगे। इस्लाम में नशे पर रोक है। भागवत गीता भी यही कहती है। मैंने पिता के नशे के खिलाफ पहला आंदोलन किया था। मैंने हुक्का बंद कराने के लिए भीख मांगकर नशे की लत छुड़ाई थी। यह अभियान राष्ट्रव्यापी होगा।

यह भी पढ़ें- MP News: गांधी जयंती पर शराबबंदी को लेकर सांकेतिक पदयात्रा पर निकलीं उमा भारती, बड़ी संख्‍या में समर्थक साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.