Move to Jagran APP

पड़ोसी देशों के 25,782 अल्पसंख्यकों को दिया गया दीर्घ अवधि वीजा

12 मार्च तक कुल 3579011 ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड जारी किए गए।

By Nitin AroraEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 09:06 AM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 09:06 AM (IST)
पड़ोसी देशों के 25,782 अल्पसंख्यकों को दिया गया दीर्घ अवधि वीजा
पड़ोसी देशों के 25,782 अल्पसंख्यकों को दिया गया दीर्घ अवधि वीजा

नई दिल्ली, प्रेट्र। पिछले पांच वर्षो के दौरान बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के 25,782 लोगों को दीर्घ अवधि वीजा (एलटीवी) दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले विदेशियों की देखभाल सामुदायिक आधार पर नहीं की जाती है। राय ने कहा कि एलटीवी पर भारत में रहने वाले ऐसे लोगों को सरकार ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी हैं। इनमें बच्चों का स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी-प्रोफेशनल संस्थानों में नामांकन शामिल है। इसके लिए राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

loksabha election banner

एक अन्य सवाल के लिखित उत्तर में राय ने कहा कि 12 मार्च 2020 तक कुल 35,79,011 ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड जारी किए गए हैं। यह भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को दी गई एक आव्रजन सुविधा है जिसके तहत उन्हें भारत में अनिश्चितकाल तक के निवास और काम करने की अनुमति दी गई है। एक लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री ने कहा कि तीन साल के दौरान 2,214 एनजीओ एफसीआरए के तहत पंजीकृत हुए। इन्हें तीन श्रेणियों धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक के तहत पंजीकृत किया गया है।

अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से 79 आतंकी घटनाएं

अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में कुल 79 आतंकी घटनाएं हुई और 49 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पांच अगस्त 2015 से 10 मार्च 2020 तक देश के भीतर कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई।

जम्मू-कश्मीर में 450 अभी तक हिरासत में

एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में वर्तमान में कुल 450 लोग हिरासत में बंद हैं। इन लोगों में पत्थरबाज, उपद्रवी, अलगाववादी और कार्यकर्ता शामिल हैं। इन्हें विभिन्न जेलों में रखा गया है।

एक साल के दौरान असम के हिरासत केंद्रों में 10 की मौत

असम के छह हिरासत केंद्रों में पिछले एक साल के दौरान 10 कैदियों को मृत घोषित किया गया। गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इन छह हिरासत केंद्रों में करीब 3,331 बंदी हैं जबकि 3000 लोगों को रखने की क्षमता वाले ऐसे ही हिरासत केंद्र का निर्माण जारी है।

आयकर विभाग ने इस साल जनवरी तक 1,052 करोड़ की संपत्ति जब्त की

आयकर विभाग ने इस साल जनवरी तक 1,051.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। विभाग ने 893 कंपनियों पर छापे मारे। राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2018-19 के दौरान विभाग ने 983 कंपनियों पर छापेमारी की और 1,584.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.